#यूटिलिटी

January 1, 2025

नए साल से बदल जाएंगी ये चीजें- जानिए क्या होगा सस्ता क्या महंगा ?

शेयर करें:

शिमला। नए साल 2025 की शुरुआत के साथ कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं। इन बदलावों से जहां एक ओर लोगों को नई सुविधाएं मिलेंगी, वहीं कुछ मामलों में उन्हें अतिरिक्त खर्च का सामना भी करना पड़ सकता है। आइए, जानते हैं कि कौन-कौन से बदलाव 1 जनवरी से लागू होंगे:

जीएसटी नियमों में बदलाव

1 जनवरी से जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया में अहम बदलाव किए जा रहे हैं। अब सभी जीएसटी फाइलर्स के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) की प्रक्रिया लागू होगी। इसका उद्देश्य जीएसटी फाइलिंग को और अधिक सुरक्षित बनाना है। MFA के तहत, अब हर व्यक्ति को फाइलिंग से पहले दो से ज्यादा सुरक्षा कदम उठाने होंगे, जिससे कर प्रणाली में धोखाधड़ी की संभावनाओं को कम किया जा सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में पड़ा मिला बुजुर्ग, नए साल के पहले दिन निकलेगी घर से अर्थी

यूपीआई पे की लिमिट बढ़ी

अब उन उपयोगकर्ताओं को राहत मिलेगी, जो स्मार्टफोन नहीं उपयोग करते, क्योंकि बेसिक और फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करने की सीमा बढ़ा दी गई है। पहले यह सीमा 5,000 रुपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। इसका फायदा उन लोगों को होगा, जो पुराने फोन इस्तेमाल करते हुए भी यूपीआई के जरिए ज्यादा पैसा ट्रांसफर करना चाहते थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : न्याय के देवता का जन्मदिन आज, नहीं करते किसी को निराश

किसानों को मिलेगा अधिक लोन

1 जनवरी से किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों को बिना गारंटी के अब 2 लाख रुपये तक का लोन देने की घोषणा की है। पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपये थी। इससे किसानों को अपनी फसलों की बुवाई, उपकरणों की खरीद, और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए ज्यादा आर्थिक मदद मिल सकेगी।

कार की कीमतें बढ़ेंगी

1 जनवरी से कार खरीदना महंगा हो जाएगा। प्रमुख कार कंपनियां जैसे मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक वृद्धि की घोषणा की है। इस बदलाव का असर उन लोगों पर पड़ेगा, जो नए साल में कार खरीदने की योजना बना रहे थे। बढ़ी हुई कीमतों का असर उन ग्राहकों पर भी पड़ेगा जो पहले से कार लेने का मन बना चुके थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार से चिट्टा की सप्लाई करने पहुंचे थे 4 यार, बीच रास्ते में हुए अरेस्ट

एफडी के नियमों में बदलाव

अगर आप अपनी बचत को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो 1 जनवरी से इसमें कुछ बदलाव होंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एनबीएफसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों) के लिए एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। नए नियमों के तहत, एफडी में जमा रकम को मेच्योरिटी से पहले निकालने के प्रक्रिया में बदलाव आएगा। इससे एफडी धारकों को अधिक लचीलापन मिलेगा, लेकिन इससे जुड़ी शर्तें और शुल्क में भी बदलाव हो सकते हैं।

अमेजन प्राइम मेंबरशिप में बदलाव

अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए 1 जनवरी से एक अहम बदलाव हुआ है। अब एक प्राइम अकाउंट से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो देखा जा सकेगा। पहले एक प्राइम अकाउंट से पांच डिवाइस (टीवी या स्मार्टफोन) तक पर वीडियो देखा जा सकता था। अब अगर किसी को तीन या ज्यादा टीवी पर प्राइम वीडियो देखना है, तो उन्हें अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इससे अमेजन के प्राइम यूजर्स को कुछ अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल CM का नया दफ्तर- 19 करोड़ की लागत से बनेगा, काफिला सीधे पहुंचेगा अंदर

रूपे क्रेडिट कार्ड के नए नियम

1 जनवरी से रूपे क्रेडिट कार्ड के उपयोग में भी बदलाव हो रहे हैं। अब एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ सिर्फ कुछ विशेष क्रेडिट कार्ड धारकों को ही मिलेगा। पहले, सभी रूपे क्रेडिट कार्ड धारकों को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिल जाती थी। लेकिन अब यह सुविधा केवल उन कार्ड यूजर्स को मिलेगी, जो लाउंज के लिए निर्धारित खर्च सीमा को पूरा करते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख