#यूटिलिटी

November 17, 2024

हिमाचल: निगम की टीम उठा ले गई तहबाजारियों का सामान, जानें क्यों हुई कार्रवाई

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद विवाद के बाद से प्रशासन द्वारा रेहड़ी फहड़ी लगाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। एक तरफ जहां इनकी वेरिफिकेशन की गई है, वहीं अवैध अतिक्रमण करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऐसी ही कार्रवाई आज रविवार को नगर निगम शिमला ने अतिक्रमण करने वाले तहबाजारियों पर की है।

नगर निगम ने तहबाजारियों पर की कार्रवाई

नगर निगम ने रविवार को शहर के लोअर बाजार में संडे बाजार लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की और उनका सामान जब्त कर लिया। नगर निगम की टीम ने रविवार को औचक निरीक्षण कर लोअर बाजार में अवैध तरीके से बैठे छह तहबाजारियों का सामान कब्जे में लिया और उन्हें जुर्माना लगाया। नगर निगम की इस कार्रवाई से तहबाजारियों में हड़कंप मच गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : आखिर क्यों जिंदगी से तंग आ गया कमल? ढाबे पर काम कर पालता था परिवार

टीम का देख कईयों ने खुद ही समेट लिया सामान

बता दें कि निगम की इस कार्रवाई की सूचना जैसे ही तहबाजारियों को मिली तो कुछ ने तो अपना सामान समेट लिया, जबकि जिनका सामान सड़कों पर सजा था, निगम ने उन पर कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने तहबाजारियों पर यह सारी कार्रवाई इंस्पेक्टर मनोहर लाल की अगवाई में की गई और उनका सामान गाड़ी में भर लिया। यह भी पढ़ें : मां तो मां होती है साहब- रंगड़ों ने किया अटै.क, बच्चे को गोद में छिपा खुद के दिए प्राण

हाईकोर्ट के आदेश पर निगम कर रहा कार्रवाई

बता दें कि हिमाचल हाईकोर्ट ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिसके चलते अब नगर निगम शिमला ने बाजारों में अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई है। जिसके चलते हर दिन बाजार का निरीक्षण किया जा रहा है। रविवार को भी निगम की टीम ने लोअर बाजार, राम बाजार से बस स्टैंड को जाती सड़क पर जगह जगह बैठे तहबाजारियों पर कार्रवाई की। यह भी पढ़ें : नड्डा के गृह क्षेत्र में सुक्खू सरकार मनाएगी दो साल पूरे होने का भव्य समारोह, जानें कब

तहबाजारियों को प्रशासन ने दी है सख्त चेतावनी

बताया जा रहा है कि रविवार को यहां संडे मार्कीट लगाने के लिए कई लोग तो बाहरी राज्यों से यहां पहुंच रहे हैं। जिन पर अब नगर निगम कार्रवाई कर रहा है। हालांकि कई तहबाजारी तो निगम की टीम के आने की भनक लगने पर अपना सामान समेट लेते हैं और टीम के वापस जाते ही वापस दुकान सजा लेते हैं। प्रशासन ऐसे लोगों को चेतावनी दे रहा है और आने वाले समय में इन पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख