शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून दस्तक देते ही कमजोर पढ़ गया है। प्रदेशभर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद कुछ ही जगहों पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 6 जुलाई तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने 29 और 30 जून के लिए प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मगर पिछले तीन दिन ज्यादातर इलाकों में बारिश नहीं हुई। पिछले एक हफ्ते के दौरान सामान्य से 32 फीसदी कम और पूरे जून में सामान्य से 49 फीसदी कम बारिश हुई है। सूबे के शेष दस जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। हालांकि, सोलन और शिमला में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में गांव की ऊपरी पहाड़ी पर फटा बादल: बह गया मंदिर- चारों तरफ मलबा
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज और कल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज के लिए प्रदेश के तीन जिलों हमीरपुर, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश की चेतवनी जारी की गई है।
तीन दिन का येलो अलर्ट
वहीं, कल के लिए प्रदेश के छह जिलों ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा 3 से 6 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रीय
इसके बाद 6 और 7 जुलाई को मानसून के साथ पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो जाएगा। इससे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है।
यह भी पढ़ें: युवक स्कूटी चला रहा था और महिला पीछे बैठी थी: पुलिस ने रोका तो मिला चिट्टा
धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार
बता दें कि प्रदेश के सात जिलों में बीती 27 जून और अन्य पांच जिलों में 28 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। मगर तीन दिन से मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। इससे तापमान में भी उछाल आ रहा है।