#यूटिलिटी

December 26, 2024

हिमाचल में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में बिखरेगी चांदी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। हालांकि अभी तक उम्मीद के अनुसार बर्फबारी नहीं हुई है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश का अभी तक नामोनिशान तक नहीं है। हालांकि प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अच्छी बर्फबारी हो रही है। दो दिन मौसम साफ रहने के बाद अब एक बार फिर भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अब तक इन जिला में हुई अच्छी बर्फबारी

दरअसल क्रिसमस पर हिमाचल पहुंचे हजारों पर्यटकांे ने इस बार भी व्हाइट क्रिसमस का आनंद लिया। राजधानी शिमला सहित कुल्लू मनाली, लाहौल स्पीति, अटल टनल चंबा के भरमौर में काफी बर्फबारी हुई। जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। वहीं पर्यटकों की संख्या बढ़ने से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों ने भी राहत की सांस ली। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 40000 टूरिस्ट और 25000 गाड़ियां, न्यू ईयर से पहले पर्यटकों से चहके पहाड़

विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसी बीच अब एक बार फिर मौसम विभाग ने हिमाचल में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी किए गए ताजा बुलेटिन के अनुसार हिमाचल के कई जिलों में कल यानी 27 दिसंबर से भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। यह बर्फबारी का दौर अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा। यानी इस बीच हिमाचल सफेद चादर से लिपटा दिख सकता है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: सुबह बड़ा भाई स्वर्ग सिधारा, शाम को छोटे ने भी त्याग दिए प्राण

29 दिसंबर तक गिरेगी बर्फ

मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर की रात से 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को प्रदेश के सात जिला में अच्छी बर्फबारी होगी। इस दौरान हिमाचल के कांगड़ा, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला जिला में भारी बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से न्यू ईयर पर अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पेंट करते चौथी मंजिल से गिरा पेंटर, नहीं बच सकी जान- पसरा मातम

बर्फ में होगा न्यू ईयर का स्वागत

न्यू ईयर पर हिमाचल में देश भर से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में न्यू ईयर पर बर्फबारी होना पर्यटन कारोबार के लिए काफी लाभदायक है। वहीं पर्यटक भी न्यू ईयर पर भारी बर्फबारी के बीच नए साल का स्वागत करने से काफी खुश होते हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 30 और 31 दिसंबर को मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है। जिसके चलते सभी जिला प्रशासन पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों को न्यू ईयर पर खोलने का प्रयास करेगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : डिप्टी डायरेक्टर फरार-1 गिरफ्तार, ED दफ्तर पर CBI का छापा जारी

पर्यटक यहां ले सकते हैं बर्फ का आनंद

हिमाचल में इस समय शिमला के छराबड़, कुफरी, नारकंडा में भारी बर्फ गिरी हुई है। जिसका मजा पर्यटक ले सकते हैं। वहीं कुल्लू जिला के सोलंग नाला और अंजनी महादेव में भी लगभग आधा फीट बर्फ गिरी हुई है। यहां पर टूरिस्ट पैराग्लाइडिंगए रोपवे और घुड़सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं। लाहौल स्पीति से अटल टनल रोहतांग, कोकसर, सिस्सू​​​​​​ इत्यादि पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटक बर्फ का मजा ले सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख