#यूटिलिटी

June 18, 2024

हिमाचल: 7 साल के बेटे को अकेला छोड़ गया पिता, दूसरे की जिंदगी कर गया रोशन

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में एक सात साल के सिर से पिता का साया उठ गया है। सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। मामला मंडी जिला के उपमंडल धर्मपुर से सामने आया है। यहां घर से कुछ ही दूरी पर एक सड़क हादसे में वाहन चालक बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घर से कुछ ही दूरी पर हुआ था सड़क हादसा

धर्मपुर पंचायत के डरवाड़ गांव के निवासी 38 वर्षीय विकास उर्फ विक्कू साथ लगते गांव घरवासड़ा में गाड़ी लेकर गया था। जब वह वापस लौट रहा था तो घर के पास पहुंचने से कुछ ही दूरी पर एक मोड़ पर उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी खेतों में जा गिरी। इस हादसे में वह गंभीर रूप् से घायल हेा गया था। घायल को पहले टिहरा अस्पताल और फिर हमीरपुर भेजा गया था। यह भी पढ़ें : इसी महीने लगी थी पहली जॉब: अचानक से दुनिया छोड़ गया 24 साल का दिव्यांश

पीजीआई में तोड़ा दम

विक्कू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक विक्कू के घर में उसकी मां के अलावा पत्नी, सात साल का बेटा, बहन और भाई हैं। पीजीआई में विक्कू की मौत के बाद भाई केहर सिंह और जीजा रवि कुमार ने मृतक की आंखें दान करने का बड़ा फैसला लिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में हरियाणा के युवक की दबंगई, होटल कर्मचारी को मारा चाकू

मृतक की आंखें दान करने का लिया फैसला

मृतक के भाई केहर सिंह ने बताया कि उसका भाई तो अब इस दुनिया में नहीं रहा, लेकिन उसकी आंखों से किसी और का घर रौशन हो सके, इसके लिए परिवार से चर्चा करने के बाद भाई की आंखें दान करने का फैसला लिया गया। मृतक व्यक्ति की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

हिमाचल से जुड़ी यह बड़ी खबर भी पढ़ें:

कैंटर ने कुचला हिमाचल पुलिस का जवान: नहीं बची जान

हिमाचल के बिलासपुर जिला स्थित स्वारघाट के गरामौड़ा टोल प्लाजा में एक तेज रफ्तार कैंटर ने तबाही मचा दी। कैंटर ने एक साथ छह वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक कार के तो परखच्चे उड़ गए। जिसमें हिमाचल पुलिस का एक जवान सवार थी। हादसे में पुलिस जवान की मौत हो गई है। जबकि, कई अन्य लोग घायल हुए हैं। मृतक जिला बिलासपुर के सुन्हाणी का निवासी था और बस्सी बटालियन में बतौर कांस्टेबल तैनात था। हादसे में कैंटर ने चार कारों, एक ट्रक और एक टैंपो ट्रेवलर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख