मंडी। साहब मुझे रोजगार दो, मेरे बच्चे भूखे मर जाएंगे। मेरे पति की मौत हो गई है और घर में तीन बच्चे और बुजुर्ग सास ससुर के भूखे मरने की नौबत आ गई है। यह फरियाद एक 29 साल की विधवा ने डीसी मंडी से लगाई है। 29 साल की हेमलता अपने तीन बच्चों के साथ डीसी मंडी से मिलने पहुंची और रोजगार की गुहार लगाई।
29 साल की हेमलता ने डीसी मंडी से लगाई गुहार
दरअसल हिमाचल के मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के तहत पड़ती पंचायत गैहराके जनीण गांव की 29 वर्षीय हेमलता डीसी मंडी से मिलने पहुंची। इस दौरान एक बच्चा उसकी गोद में, जबकि दो मासूम बेटियां भी उसके साथ थी। इस 29 साल की हेमलता ने डीसी मंडी से मिलकर रोजगार दिलवाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह
एक साल पहले हो चुकी है पति की मौत
अपनी दर्दभरी दास्तां को बताते हुए हेमलता ने बताया कि उसके पति भूप सिंह की मौत एक साल पहले पहली अक्तूबर 2023 को जलने से हो गई थी। जब उसके पति की मौत हुई, उस समय वह नौ माह की गर्भवती थी। पति की मौत के 19 दिन बाद उसको एक बेटा पैदा हुआ, जो अभी एक साल का है। वहीं उसकी दो छोटी छोटी बेटियां भी हैं। वहीं घर में बुजुर्ग सास ससुर भी हैं।
यह भी पढें : किराए की दुकानों में चल रहा सरकारी स्कूल, स्टाफ और परिजन चुका रहे रेंट
घर की आर्थिक स्थिति हो गई है दयनीय
हेमलता ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वहीं पति की मौत के बाद तो उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। उसके परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई है। लेकिन कोई नोकरी ना होने के चलते वह अपने परिवार की रोजी रोटी की भी व्यवस्था नहीं कर पा रही है।
यह भी पढ़ें : खंडहर बने कमरे में मिली युवक की देह, मौ*त के घाट उतारने की आशंका
पहले उसके ससुर दिहाड़ी मजदूरी करते थे, लेकिन अब वह बीमार रहते हैं और उनकी दवाइयों पर ही काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। वहीं उसकी दोनों बेटियां भी स्कूल जाती हैं, जिसका खर्च भी वह नहीं उठा पा रही है।
कहीं भी रोजगार मुहैया करवाने की लगाई गुहार
हेमलता ने जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार से इन्हें कहीं पर भी रोजगार मुहैया करवाने की गुहार लगाई है। हेमलता ने बताया कि उसकी स्थिति यह है कि घर परिवार के सभी सदस्यों की देखभाल भी करनी पड़ रही है और उनके लिए रोटी का इंतजाम भी करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: मां-बाप खा रहे थे खाना, बेटे ने उठा लिया गलत कदम; बीटेक का था छात्र
ऐसे में परिवार का पालन.पोषण करना मुश्किल हो गया है। हेमलता ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो कहीं पर भी रोजगार मुहैया करवा दे, ताकि वे अपने परिवार का सही ढंग से पालन पोषण कर सके।