#यूटिलिटी

July 25, 2024

लोकसभा में गरजी कंगना रनौत, विलुप्त हो रही हिमाचली कला का उठाया मुद्दा

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से पहली बार सांसद बनी कंगना रनौत ने आज गुरुवार को लोकसभा में हिमाचल की कला का मुद्दा उठाया। कंगना ने लोकसभा में सवाल उठाया कि हिमाचल की कला शैलियां, संगीत, घर बनाने की काठ कुणी शैली आज विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गई है। इनके सरंक्षण के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है।

विलुप्त होती हिमाचली कला पर पूछा सवाल

सांसद कंगना रनौत ने कहा कि भेड़ और याक के ऊन से बने जैकेटए टोपीए शॉलए स्वेटर विदेशों में बहुत कीमती हैं। लेकिन हमारे देश में यह विलुप्त होते जा रहे हैं। हिमाचल के पहाड़ों पर लकड़ी और पत्थरों से बनाए काठ कुणी शैली से बने मकान बेहुद खुबसूरत होते हैं। इन घरों में ईंट और सीमेंट का प्रयोग नहीं होता है। यह घर ज्यादातर लकड़ी के प्रयोग से बने होते हैं लेकिन अब यह भी विलुप्त होते जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: मंडी लोकसभा चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती, क्या चली जाएगी कंगना रनौत की सांसदी ?

हिमाचल के लोक संगीत और वेशुभूषा खो रही पहचान

इस दौरान कंगना ने लोकसभा में हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों की वेशभूषा और लोक संगीत का मुद्दा भी उठाया। कंगना रनौत ने कहा कि लाहौल स्पीति, किन्नौर और भरमौर के लोक संगीत के साथ साथ यहां की वेशभूषा भी आज अपनी पहचान खो रही है। जिसे विलुप्त होने से बचाने के लिए भी सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक आज : देहरा पुलिस जिला के साथ और क्या रहेगा खास- यहां जानें

मंडी से पहली बार सांसद बनी है कंगना रनौत

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पहली बार हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ा और सांसद बनी हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया था। हालांकि मंडी संसदीय सीट से आजाद नामांकन भरने वाले किन्नौर के लायक राम नेगी ने मंडी संसदीय सीट पर हुए लोकसभा चुनाव को रद्द करने की मांग की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल का जवान आंत*की मुठभेड़ में हुआ शहीद, आज पैतृक गांव पहुंचेगी पार्थिव देह
लायक राम ने मंडी लोकसभा चुनाव रद्द करने को दायर की है याचिका
लायक राम ने हिमाचल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है और उनके नामांकन को गलत तरीके से रद्द करने के लिए याचिका दायर की है। लायक राम नेगी की इस याचिका पर हिमाचल हाईकोर्ट ने सांसद कंगना रनौत को एक नोटिस भेज कर जवाब भी मांगा है। कोर्ट ने कंगना से 21 अगस्त तक जवाब मांगा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख