#यूटिलिटी

October 17, 2024

कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, जानें कब होगी रिलीज

शेयर करें:

शिमला। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल के मंडी की भाजपा सांसद कंगना रनौत को सेंसर बोर्ड ने बड़ी राहत दी है। कंगना की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टीफिकेशन सीबीएफसी का सर्टीफिकेट मिल गया है। कंगना की यह फिल्म काफी समय से विवादों में फंसी हुई थी, लेकिन अब कंगना को बड़ी राहत मिली है। अब जल्द ही कंगना की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट घोषित होगी।

कंगना की फिल्म इमरजेंसी को मिली हरी झंडी

मंडी की सांसद कंगना रनौत ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। यह भी पढ़ें : अब इस तिथि से मिलेंगे महिलाओं को 1500 रुपए, सुक्खू सरकार ने जोड़ी नई शर्त; जानें कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा. हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि फिल्म इमरजेंसी को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। हम जल्द फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करेंगे। आपके धैर्य और सपोर्ट की मैं आभारी हूं। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का बड़ा फैसला: पहले चुकाना होगा पूरा बिजली बिल; सब्सिडी बाद में मिलेगी कंगना के इस पोस्ट के बाद अब साफ दिख रहा है कि फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। बस मेकर्स इसकी रिलीज डेट भी जल्द ही घोषित करने वाले हैं।

किस पर आधारित है फिल्म

दरअसल कंगना की यह फिल्म इमरजेंसी इससे पहले छह सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही यह फिल्म विवादों में आ गई। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म को लेकर विरोध उस समय शुरू हो गया, जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर रिलीज होने के बाद सिख संगठन इस फिल्म के विरोध में सड़कांे पर उतर आए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाई ने महसूस नहीं होने दी पिता की कमी, बहन बनी नर्सिंग अधिकारी

क्यों टालनी पड़ी थी फिल्म की रिलीज डेट

बढ़ते विवादों को देखते हुए फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट को टाल दिया गया। इसके बाद फिल्म सेंसर बोर्ड में लंबे समय तक अटकी रही। अब फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का बड़ा फैसला: पहले चुकाना होगा पूरा बिजली बिल; सब्सिडी बाद में मिलेगी

क्या था इमरजेंसी पर विवाद

सिखों का आरोप था कि फिल्म में उनके समाज की गलत छवि पेश की गई है। 14 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर आया, तभी से मूवी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पंजाब में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए और बैन लगाने की मांग हुई। सेंसर बोर्ड ने पहले इमरजेंसी को सर्टिफिकेट दे दिया था, लेकिन जब सिख समुदाय का आक्रोश सामने आया, और मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट तक पहुंच गया तब केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि अभी मेकर्स को सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख