#यूटिलिटी

May 31, 2024

हिमाचल: सड़क से दूर हैं दर्जनों मतदान केंद्र, मीलों पहाड़ चढ़- मतदान करवाने पहुंचे चुनाव कर्मी

शेयर करें:

कुल्लू/चंबा/कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव कल यानी एक जून को सम्पन्न हो जाएगा। लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए कई चुनाव कर्मियों को काफी मशक्कत के बाद मतदान केंद्रों पर पहुंचना पड़ रहा है। प्रदेश के दुर्गम इलाकों में खड़ी चढ़ाई और संकरे रास्ते को पार करते हुए मजदूरों की सहायता से EVM मशीनों को मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है। कुछ मतदान केंद्रों पर सेना के चौपर से पोलिंग पार्टियां पहुंचाई गई हैं।

15 किलोमीटर चलना पड़ा पैदल

इन पोलिंग पार्टियों को जिला कुल्लू के तहत आते बंजार के निहारनी से आगे शाक्टी तक पैदल ही जाना पड़ा। शाक्टी के लिए रवाना हुई टीम को 15 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। जहां EVM भी दो मजूदरों की सहायता से केंद्र तक पहुंचाई गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार, वोटिंग के दिन वेतन समेत मिलेगी छुट्टी SDM बंजार पंकज शर्मा द्वारा बताया गया कि शाक्टी मतदान केंद्र में बिजली की भी कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में वहां मतदान के दिन EVM सोलर पैनल से चलाई जाएगी। मणिकर्ण के रशोल, सैंज के मझाण के लिए भी पोलिंग पार्टियों को मीलों पैदल चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचना पड़ा था।

सड़क से दूर हैं दर्जनों मतदान केंद्र

जिला चंबा के तहत आते भरमौर का अहलमी मतदान केंद्र सड़क से 16 किलोमीटर दूर है। इस मतदान केंद्र में मात्र 185 मतदाता हैं। यहां पहुंचने के लिए चुनाव कर्मियों ने EVM मशीन को खुद उठाकर 5 से 6 घंटे का पैदल सफर किया। वहीं चुराह का जूरी मतदान केंद्र सड़क से 8 किलोमीटर दूर है और वहां 150 मतदाता हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में गर्मी का कहर: इस दिन होगी बारिश, यहां जानें पूरी डिटेल भटियात का चक्की मतदान केंद्र भी सड़क से 8 किलोमीटर दूर है। यहां 138 मतदाता हैं और यहां पहुंचने के लिए लिए पोलिंग पार्टियों को नाव पर नदी पार कर पैदल सफर तय करना पड़ा। चंबा का सरां मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टी को तीन घंटे का सफर तय करना पड़ा।

सेना के चौपर से पहुंचे बड़ा भंगाल

कांगड़ा जिला की सबसे दूरस्थ पंचायत बड़ा भंगाल के लिए पांच सदस्यीय पोलिंग टीम को सेना के चौपर द्वारा मतदान केंद्र तक पहुंचाया गया। वहीं एक टीम जिला चंबा से होली के रास्ते पैदल ही बड़ा भंगाल के लिए रवाना हुई थी सहायक निर्वाचन अधिकारी SDM देवी चंद ठाकुर ने बताया कि बड़ा भंगाल में कुल 469 मतदाता हैं। जिनमें से 310 मतदाता बीड़ के पोलिंग बूथ पर वोट देंगे और 159 बड़ा भंगाल के स्कूल में स्थापित पोलिंग बूथ में वोट करेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख