#यूटिलिटी

August 1, 2024

तबाही के बीच लगे भूकंप की झटके, डोली हिमाचल की धरती

शेयर करें:

लाहौल। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात को भारी बारिश से तबाही हुई है। सूबे की राजधानी शिमला के रामपुर ,कुल्लू और मंडी बादल फटा है। बादल फटने से कई घर बह गए हैं। 48 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं। वहीं, लाहौल-स्पीति में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए हैं।

इसीलिए लाहौल में लगातार आता है भूकंप

मिली जानकारी के अनुसार लाहौल-स्पीति में बुधवार आधी रात को भूकंप की रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है। जमीन के अंदर इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी। यह जिला जोन 5 में आता है, जिसके कारण भूकंप यहां लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। यह भी पढ़ें: शिमला में बादल फटा, 20 से अधिक लोग लापता- रेस्क्यू टीमें मौके के लिए रवाना

तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए

बता दें की नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार बीती रात तकरीबन 1 बजे लाहौल के 3 झटके महसूस हुए थे। इसके बाद सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। यह भी पढ़ें:  मंडी में फटा बादल: 11 से ज्यादा लोग लापता, कई घर बहे बहरहाल भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण जिला के लोग सुरक्षित हैं, ना ही यहां किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। इस भूकंप से जिला के लोग सुरक्षित हैं लेकिन सभी से सतर्क रहने की अपील की गई है।

हिमाचल से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:

श्रीखंड महादेव मार्ग पर फटा बादल: बागीपुल में 7 से 10 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश में बीती रात को हुई बारिश के बाद कई इलाकों में काफी तबाही हुई है। जिला कुल्लू के प्रसिद्ध श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग भीमडवार में बीती रात 12 बजे के करीब बादल फटा है। जिससे कुर्पन खड़ का जलस्तर बढ़ गया और यात्रा के पहले पड़ाव बेस कैंप सिंहगाड में दर्जनों दुकानें बाढ़ की चपेट में आ गईं। यहां सात से दस लोग...पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें.

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख