#यूटिलिटी

September 30, 2024

हिमाचल: प्रशासन की पाबंदी के बाद भी सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस छावनी बना ये शहर

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में जहां एक तरफ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की तैयारियां अपने चरम पर पहुंच गई हैं, वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठनों ने आज सड़कों पर उतर पर जमकर प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण की उठी चिंगारी का ही नतीजा था। बड़ी बात यह है कि यह प्रदर्शन जिला प्रशासन की रोक के बावजूद निकाला गया।

कुल्लू में सड़कों पर उतरे लोग

दरअसल संजौली में मस्जिद विवाद की उठी चिंगारी प्रदेश के हर जिला में सुलग रही है। इसी कड़ी में आज कुल्लू में भी देवभूमि संघर्ष समिति ने सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। देवभूमि संघर्ष समिति के आह्वान पर भारी संख्या में लोग कुल्लू के आखाड़ा बाजार में सड़कों पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया।

अपना विरोध जताने के लिए लोगों ने बड़े ही अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। मौके पहुंचे लोगों ने कुल्लवी नाटी डालकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पारंपरिक कुल्लवी परिधान और वाद्य यंत्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में नाटी करते हुए नजर आए। खबर लिखे जाने तक सैकड़ों प्रदर्शनकारी मस्जिद के पीछे की गई बैरिकेडिंग पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मंत्री अनिरुद्ध जयराम ठाकुर पर बरसे- “घर में बेले बैठे कोई काम नहीं है”…

प्रशासन ने लगाई थी धारा 163

हालांकि देवभूमि संघर्ष समिति के प्रदर्शन के आह्वान को देखते हुए डीसी कुल्लू तोरुल एस रविश ने शान्ति एवं क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लागू कर प्रदर्शन पर पांबंदी लगा दी थी। आदेशों में पांच या इससे ज्यादा लोगों के एक साथ चलने पर रोक लगाई गई थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 50 साल बाद चूड़धार में होगा शांद महायज्ञ, 5 क्विंटल फूल से सजेगा मंदिर

पुलिस छावनी में तबदील हुआ शहर

शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरे जिलों से भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन से पहले पुलिस ने शहर में  फ्लैग मार्च किया। मस्जिद वाली गली में बैरिकेडिंग की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। अखाड़ा बाजार पुलिस छाबनी में तब्दील हुआ है। बावजूद इसके देवभूमि संघर्ष समिति ने शहर में प्रदर्शन किया है। इस दौरान जिला प्रशासन ने पूरे शहर को पुलिस छावनी में बदल दिया। जगह जगह पुलिस जवान का पहरा बैठा दिया गया। यह भी पढ़ें : देश की रक्षा करते शहीद हुआ हिमाचल का जवान- आज घर पहुंचेगी पार्थिव देह

क्या है लोगों की मांग

कुल्लू जिला में देवभूमि संघर्ष समिति और स्थानीय लोग कुल्लू में बनी मस्जिद का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा संजौली में बनी अवैध मस्जिद निर्माण को गिराने और वक्फ बोर्ड को भंग करने की भी मांग की जा रही है। बता दें कि सिर्फ कुल्लू जिला में ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल में पिछले एक माह से प्रदर्शन किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: 15 महीने में 3 करोड़ का लेनदेन- शशि महात्मा से पुलिस ने उगलवाए कई राज

कुल्लू में बनी मस्जिद पर एसडीम ने दिया बड़ा बयान

कुल्लू के अखाडा बाजार में 980 स्क्वायर मीटर में बनी जामा मस्जिद को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष अपने अपने दावे रख रहे हैं। हिंदू समाज का कहना है कि इस मस्जिद का निर्माण अवैध तरीके से किया गया है। जिस जमीन पर यह मस्जिद बनी है वह खादी ग्रामोद्योग की जमीन है। वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इसे बोर्ड की जमीन बता रहा है। लेकिन अब एसडीएम कुल्लू ने भी जामा मस्जिद को वैध बताया है। उनका कहना है कि कुल्लू में बनी जामा मस्जिद अवैध नहीं है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख