शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्थित उत्तर भारत की सबसे कठिनतम धार्मिक यात्राओं में से एक श्रीखंड महादेव यात्रा का आज आधिकारिक रूप से शुभारंभ हुआ। महादेव के पांच कैलाशों में से एक श्रीखंड महादेव भी जाना जाता है। यह यात्रा आज 14 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी। इस साल यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा काफी इंतज़ाम किए गए हैं साथ ही कुछ हिदायतें देते हुए अपील भी की है।
बेस कैंप पर की लंगर की व्यवस्था
इस यात्रा का शुभारम्भ करते हुए पिछले कल 13 जुलाई को यात्रा ट्रस्ट की अध्यक्षा एवं डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश देर शाम 3 किलोमीटर पैदल चलकर सिंह गाड बेस कैंप पहुंची।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को दिए 1500 रुपए वापस ले रहे: सुक्खू सरकार पर ठगी का आरोप
बेस कैंप पर उन्होंने श्री खंड सेवा समिति के शिव भक्तों और प्रदेश कांग्रेस समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और यात्रा ट्रस्ट के संस्थापक बुद्धि सिंह ठाकुर के साथ संध्याकालीन शिव आरती में हिस्सा लिया।उन्होंने यहां पर यात्रा के दौरान शिव भक्तों के लिए चलने वाले लंगर का भी विधिवत उदघाटन किया।
3 घंटे में 1100 से अधिक शिव भक्त हुए यात्रा के लिए रवाना
आज सुबह 5 बजे डीसी ने बेस कैंप से महादेव के कैलाश धाम श्रीखंड के मार्ग पर यात्रा शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखाकर 70 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना कर दिया है। वहीं 8 बजे तक तकरीबन 1100 श्रद्धालु श्रीखंड कैलाश पर्वत कि यात्रा के लिए रवाना हो गये।
यह भी पढ़ें: पिता के साथ जा रहा था 28 साल का बेटा, रास्ते में खा लिया ज.हर, पसरा मातम
डीसी ने की शिव भक्तों से अपील
डीसी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि इस साल प्रशासन ने यात्रियों के लिए पूरे इंतजाम किए हैं। यात्रा शुरू होने से पहले ही श्रीखंड का पूरा रास्ता तैयार करा दिया गया था। साथ ही रास्ते में जगह जगह पानी की व्यवस्था का भी सुचारू इंतजाम किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में SPO जवान के घर से आई गोली चलने की आवाज : लोग पहुंचे तो..
इस यात्रा में हर बेस कैंप पर पुलिसए रेस्क्यूए एसडीआरएफ, मेडिकल, रेवन्यू की टीमें तैनात की गई हैं। इन सभी सूचनाओं के साथ डीसी और ट्रस्ट ने अपील की है कि कृपया यात्रा पर जाने वाले शिव भक्त इस यात्रा में द्रव्यों मादक पदार्थों का सेवन न करें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।