#यूटिलिटी

July 29, 2024

हिमाचल में यहां फटा बादल, मलबा अपने साथ बहा ले गया पूरा घर; करोड़ों का नुकसान

शेयर करें:

किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के किनौर जिला में एक बार फिर आसमानी कहर वरपा है। किन्नौर जिला के ज्ञाुंग और रोपा पंचायत में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने से दोनों पंचायतों में भयंकर तबाही भी हुई है। बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में जहां एक घर पूरी तरह से उसमें बह गया, वहीं एक अन्य घर मलबे से भर गया है। इस घर को भी काफी नुकसान हुआ है।

मलबा अपने साथ बहा ले गया पूरा घर, कई घरों में घुस गया पानी मलबा

बादल फटने से गांव के गई किसानों बागवानों के सैकड़ों सेब के पौधे और नगदी फसलों नष्ट हो गई हैं। जिससे किसानों बागवानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं जल शक्ति विभाग की चार सिंचाई नहरों भी पूरी तरह से टूट गई हैं। यह भी पढ़ें: निर्माणाधीन पुलिया से टकराई बुलेट बाइक, 30 वर्षीय युवक था सवार; पसरा मातम विभाग की 60 मीटर कूहल में मलबा भर गया है। रोपा पंचायत की सिंचाई कूहल रिगेन को बाढ़ से नुकसान हुआ है। कुल मिलाकर अकेले जल शक्ति विभाग को ही इस घटना में एक से डेढ़ करोड़ के नुकसान का अनुमान है।

ज्ञाबुंग और रोपा नाले में बदल फटने से फसल बर्बाद

बताया गया है कि ज्ञाबुंग और रोपा नाले में बादल फटने के कारण भारी मलबा बह कर आ गया। यह म्लबा जहां लोगों के घरों में घुस गया, वहीं बागवानों के बगीचों को भी इस मलबे ने तबाह कर दिया। मलबे से सेब के पौधों व नकदी की फसलें बर्बाद हो गईं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 5 साल की बच्ची के साथ 14 वर्षीय लड़के ने की नीच हरकत वहीं दूसरी ओर मलबा लोगों के घरों में भर गया और कुछ लोगों के घरों को बहा ले गया। रोपा पंचायत में ग्रामीण धर्म सिंह मेहता का मकान मलबे के साथ बह गया, जबकि हरि सिंह का मकान पानी और मलबा से भर गया।

जल शक्ति विभाग के कूहलों का स्त्रोत टूटा

इसके बाद ज्ञाबुंग नाले में पानी का स्तर बढ़ने से होलियाती और जांगती कूहल का स्त्रोत टूट गया है, जिस वजह से विभाग को तकरीबन 45 लाख तक का नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक: जानें कब-कब, यहां देखें पूरी लिस्ट इसके अलावा ज्ञाबुंग पंचायत के लोगों द्वारा बनाई फार्म कूहल को भी 2 लाख का नुकसान हुआ है। हालांकि पूह जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता का कहना है कि जल्द ही सभी सिंचाई कूहलों को ठीक कर दिया जाएगा।

3 अगस्त तक होगी भारी बारिश

बता दें कि हिमाचल में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। हालांकि इस बार मानसून कमजोर रहा है, लेकिन बीच बीच में मानसून के रफ्तार पकड़ने से भारी नुकसान भी हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में अगले 3 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने तीन अगस्त तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख