शिमला। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश नए साल के जश्न और सैलानियों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। नए साल के जश्न में बर्फबारी ने चार चांद लगा दिए हैं। बर्फबारी को देखते हुए सैलानी पहाड़ों का रूख कर रहे हैं। राजधानी शिमला में नए साल का जश्न मनाने के लिए पिछले दो दिन में ही 24 हजार वाहनों में 80 हजार के करीब सैलानी पहुंच चुके हैं। सैलानियों की भीड़ बढ़ने से हिमाचल खिल उठा है।
हिमाचल के होटल सैलानियों से पैक
हिमाचल के लगभग सभी पर्यटक स्थल सैलानियों से पूरी तरह से पैक हो गए हैं। हिमाचल की कांग्रेस सरकार से लेकर पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। पर्यटक स्थलों पर चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा बैठा दिया है।
वहीं सड़कों पर जाम से निपटने के लिए भी पुलिस की तैनाती की गई है। हिमाचल में अगले तीन दिन तक सड़कों पर सैंकड़ों वाहन बाहरी राज्यों से पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: ED के सहायक निदेशक ने मांगी थी 25 करोड़ रिश्वत, मामले में बड़ा खुलासा
पर्यटकों से गुलजार हुआ हिमाचल
बता दें कि हिमाचल के शिमला के अलावा कुल्लू मनाली, कसौली, सोलंगनाला, धर्मशाला, चंबा, डलहौजी, के सभी होटल 80 फीसदी पैक हो चुके हैं। नए साल से पहले प्रदेश में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों की संख्या को एकाएक बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें : साल 2025: जनवरी में आधा महीना बैंकों पर लटका रहेगा ताला, जानें कब-कब
हिमाचल में बर्फ के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए लाखों पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं। न्यू ईयर से पहले ही पर्यटकों की भीड़ से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं। माना जा रहा है कि दो से तीन लाख के करीब पर्यटक हिमाचल में नए साल का स्वागत करने पहुंचेंगे।
होटल कारोबारी सैलानियों को दे रहे विशेष पैकेज
सैलानियों को आकर्षित करने के लिए होटल कारोबारी उन्हें विशेष पैकेज दे रहे हैं। होटल कारोबारी सैलानियों के लिए पैराग्लाइडिंगए राफ्टिंगए विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर, खाना, डीजे सहित अन्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। कपल्स के लिए बैलून डांस, कपल कंपटीशन सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी रखी गई हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : हाईवे पर पलटी वॉल्वो बस, 35 यात्री थे सवार- मची चीख-पुकार
पर्यटन नगरी मनाली में भी नए साल के जश्न के लिए एक लाख से अधिक सैलानियों के आने की संभावना है। पर्यटन नगरी मनाली में बीते 3 दिनों में बाहरी राज्यों से 6 हजार 788 वाहन और प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों से 2500 पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं।
सीएम सुक्खू का ऐलान पर्यटकों से ना की जाए सख्ती
हिमाचल की सुक्खू सरकार ने भी नए साल के जश्न में झूमते पर्यटकों के साथ पुलिस को सख्ती बरतने से मना कर दिया है। सुक्खू सरकार ने फैसला लिया है कि पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए हिमाचल के ढाबे, रेस्टोरेंट, होटल और शराब के ठेके पांच जनवरी तक 24 घंटें खुले रहेंगे। ताकि पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी ना हो। नए साल के जश्न के चलते हिमाचल प्रदेश में बाजार भी रात 12 बजे तक खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में गोबर खरीद शुरू, 3 रुपए के हिसाब से खरीदा- और बढ़ सकते हैं दाम
नशे में झूमते पर्यटकों को होटल तक छोड़े पुलिस
इसके अलावा सुक्खू सरकार ने हिमाचल पुलिस के साथ साथ स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करें और पर्यटकों के साथ लड़ाई झगड़ा और गुस्सा ना करें। वहीं पुलिस को हिदायत दी गई है कि अगर कोई पर्यटक नशे में झूमता है तो उसे हवालात में ना डाला जाए, बल्कि उसे उसके होटल तक छोड़ा जाए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां अब नए तरह का “टॉयलेट” शुल्क, पुरुषों से की जाएगी वसूली
दो जनवरी के बाद बदलेगा मौसम
बता दें कि हिमाचल में पिछले दो दिन बारिश और बर्फबारी होने के बाद अब मौसम साफ बना हुआ है। नए साल का स्वागत भी साफ मौसम से किया जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में अब अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा। प्रदेश में 2 जनवरी से मौसम के करवट बदलने की उम्मीद है। जिसके चलते 3 और चार जनवरी को एक बार फिर प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू होगा।