#यूटिलिटी

June 15, 2024

हिमाचल का सोलर मैन पूरा करेगा पीएम मोदी का 'ड्रीम प्रोजेक्ट-सोलर एनर्जी'

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में मेहनती लोगों की कमी नहीं है। इस बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मानते हैं। यही कारण है कि उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोलर एनर्जी को धरातल पर उतारने के लिए हिमाचल के एक अधिकारी को चुना है। पीएम मोदी का सपना है कि घरों में बिजली बिल शुन्य आए। इसके लिए वह सोलन एनर्जी को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं। अपने सपने को पूरा करने के लिए ही पीएम मोदी ने सोलर मैन से विख्यात हिमाचल के इस आईएएस अधिकारी को अपने साथ रखा है।

तरुण कपूर पीएम के सलाहकार नियुक्त

यह अधिकारी कोई और नहीं बल्कि वर्ष 1987 बैच के हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी तरुण कपूर हैं। इनका सेवाकाल दो साल का होगा। तरुण कपूर पहले भी पीएम के सलाहकार रह चुके हैं। तरुण कपूर को एनर्जी सेक्टर में काम करने का अच्छा.खासा अनुभव है। यह भी पढ़ें: विदेशी महिला को खींचने लगा हिमाचल का शराबी युवक: शोर मचाने पर भागा- केस दर्ज

सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने पर काम कर रहे मोदी

सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने इस साल फरवरी में एक नई योजना भी शुरू की थी। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए कई मोर्चों पर काम किया जा रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल भाजपा में फिर बगावत: धवाला ने मांग लिया कांग्रेस से टिकट

सोलर मैन के नाम से विख्यात हैं तरुण कपूर

बता दें कि राजधानी शिमला के रहने वाले तरुण कपूर को सोलर मैन के नाम से भी जाना जाता है। तरुण कपूर ने इलेक्ट्रिक इंजीनियर की पढ़ाई की है। केंद्र सरकार की मिनी नवरत्न कंपनी सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड पूरी दुनिया में अपने अनूठे डिजाइन और शानदार पावर जेनरेशन के लिए पहचान रखती है, एनर्जी सेक्टर में विशाल अनुभव के कारण ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तरुण कपूर को अपनी टीम में फिर से शामिल किया है।

कई पदों पर दे चुके हैं सेवाएं

तरुण कपूर हिमाचल में सरकारी सेवा के दौरान राज्य के ऊर्जा विभाग के निदेशक, हिमाचल पावर कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर, केंद्र की मिनी नवरत्न कंपनी सतलुज जलविद्युत निगम के निदेशक (कार्मिक) के साथ ही हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन में भी प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाल चुके हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में कांग्रेस की दो सीटें लगभग फाइनल, एक पर चल रही माथापच्ची; जानें इतना ही नहीं तरुण कपूर ने देश में सोलर एनर्जी के भविष्य को लेकर ही एक ब्लू प्रिंट भी तैयार किया था। पीएम नरेंद्र मोदी तरुण कपूर की कार्यक्षमता से भली.भांति परिचित हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख