हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां चिल्ड्रन पार्क के नाम पर तीन लाख रुपए का गोलमाल हुआ है। कागजों में यह चिल्ड्रन पार्क बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। चिल्ड्रन पार्क वाली जगह पर सिर्फ झाड़ियां ही हैं।
सीएम सुक्खू के गृह जिला में लाखों का गोलमाल
यह मामला सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर विकास खंड के तहत आती ग्राम पंचायत बल्ह से सामने आया है। यहां 23 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत बल्ह के कार्यालय के साथ लगते मिडल स्कूल बल्ह के प्रांगण में चिल्ड्रन पार्क बनाने के लिए तीन लाख रुपए स्वीकृत हुए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजन घर में करते रहे इंतजार, खेत में गया SPO छोड़ चुका था दुनिया
जुलाई 2023 में शुरू हुए इसके काम को कागजों में पूरा कर दिया गया है। लेकिन मौके पर पार्क के नाम पर सिर्फ झाड़ियां है। पंचायत स्तर पर इतना बड़े घोटाले की किसी को भनक तक भी नहीं लगी।
कागजों में बना दिया चिल्ड्रन पार्क हकीकत में दिख रही झाड़ियां
बताया जा रहा है कि पंचायत ने काम तो शुरू करवाया, लेकिन यहां मात्र एक डंगा लगाकर काम को पूरा कर दिया और कागजों में पूरा चिल्ड्रन पार्क बनाकर तैयार भी कर दिया। इस मामले का खुलासा आईटीआई के माध्यम से हुआ हैं। किसी ने आरटीआई से प्राप्त की कॉपी को सोशल मीडिया पर डाल दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कोई आर्थिक तंगी नहीं- भ्रमित कर रहे हैं भाजपा नेता: CM सुक्खू
इस कॉपी के अनुसार जुलाई 2023 में शुरू हुआ चिल्ड्रन पार्क का काम पूरा हो गया है। इस काम की बकायदा एमबी भी तैयार की जा चुकी है और यूसी यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भी डेढ़ साल पहले ही जारी हो चुका है। लेकिन धरातल पर कुछ और ही है।
पंचायत प्रधान और सचिव की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस सारे मामले में पंचायत प्रधान और सचिव की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में आती है। मामले का खुलासा होने के बाद अब विभाग इस मामले की पड़ताल कर जल्द ही कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। वहीं पंचायत स्तर पर हुई इतनी बड़ी धांधली को देखते हुए ग्रामीण भी मुखर हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : पंचायत घर में बैठे थे उपप्रधान और वार्ड पंच, बाहर से किसी ने लगा दिया ताला
पार्क की जगह पर उगी है झाड़ियां
बल्ह पंचायत से संबंध रखने वाले रमन कुमार ने बताया पार्क नाम की कोई चीज नहीं है पार्क के नाम पर केवल डंगा लगा हुआ है और संबंधित जगह पर बड़ी.बड़ी घास उगी हुई है। बच्चों के खेलने के लिए कोई जगह नहीं बची है। इस मामले में जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नवरात्र के पहले दिन खड्ड में नहाने गए पिता-पुत्र डूबे, एक की देह बरामद
क्या कहते हैं बीडीओ हमीरपुर
वहीं बीडीओ हमीरपुर किशोरी सिंह ने बताया कि पंचायत सचिव से इस बारे में बात की गई है और बताया गया है कि 15वें वित आयोग में तीन लाख रुपए चिल्ड्रन पार्क के लिए खर्च किए गए हैं। ऐसे में चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है या नहीं इसको लेकर मौके का मुआयना किया जाएगा। अगर कोई धांधली पाई जाती है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।