#यूटिलिटी

June 13, 2024

हिमाचल: बीमार बेटे का पाई-पाई जोड़ भी नहीं हुआ इलाज, लाचार पिता ने मांगी मदद

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल मंे कई लोग गंभीर बीमारी से ग्रसित होते हैं। जिनके इलाज में लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं। ऐसा ही एक 13 साल का किशोर अरुण सोनी हिमाचल के हमीरपुर जिला में है। अरुण सोनी सात साल की उम्र से ही मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की एक बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी के चलते अरुण चलने फिरने में असमर्थ है। पिता ने पिछले सात साल से ही अरुण का इलाज जारी रखा, लेकिन अब पैसों के अभाव में वह आगे बेटे का इलाज करवाने में असमर्थ हो गए हैं।

बेटे के इलाज में खत्म हुई सारी जमापूंजी

हमीरपुर जिला के बड्सर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव घंघोट खुर्द गांव का अरुण सोनी इस बीमारी के चलते चलने फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है। वहीं इस बीमारी का इलाज भी काफी महंगा है। गरीब परिवार से संबंध रखने वाले अरुण के पिता सन्तोष सोनी पिछले सात साल से पाई.पाई जोड़कर बेटे का इलाज करवा रहे थे। लेकिन अब उनकी सारी जमापूंजी खत्म हो गई है।

चलने फिरने में असमर्थ है 13 साल का अरुण

इस समय अरुण सोनी 13 वर्ष का है और वह चलने फिरने में दूसरों पर निर्भर है। परिजनांे की चिंता अब और भी बढ़ रही है, क्योंकि अरुण की तबीयत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: डॉलर कमाने के चक्कर में खाली हुआ बैंक खाता, लुटाए 13.70 लाख रुपए पीजीआई में चल रहे अरुण के महंगे इलाज को करवाने में अब पिता संतोष भी असमर्थ हो गए हैं। संतोष सोनी की मानें तो बेटे के इलाज में उनका पूरा पैसा खत्म हो चुका है। बेटे के आगे के इलाज के लिए अब उनके पास पैसे नहीं बचे हैं।

सुक्खू सरकार और लोगों से मांगी मदद

बेटे की बीमारी से लाचार हो चुके पिता संतोष कुमार ने अब प्रदेश की सुक्खू सरकार और दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने लोगांे और सरकार से आर्थिक मदद मांगी है, ताकि वह अपने बेटे का इलाज करवा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह उन्हें गूगल पे से भी मदद कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपना गूगल पे नंबर 98178-50410 भी दिया है। यह भी पढ़ें: HP पुलिस की नौकरी छोड़ने को मजबूर हुआ हेड कांस्टेबल: अधिकारियों पर गंभीर आरोप

परिवार ने दानी सज्जनों से भी मांगी मदद

जानकारी देते हुए अरुण की माता उमा, भाई विनय ने बताया कि अरुण सोनी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और इलाज काफी महंगा है। ऐसे में प्रदेश सरकार उनकी मदद करे। यह भी पढ़ें: ऐसे बहू से भगवान बचाए: वीडियो रिकॉर्डिंग लेकर SP के पास पहुंचे सास-ससुर वहीं अब देखना यह है कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला से संबंध रखने वाले अरुण सोनी के लाचार पिता की आवाज सरकार तक कब पहुंचती है। क्या संतोष सोनी को सरकार की तरफ से कोई मदद मिलती है, या फिर नहीं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख