शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश की सुक्खू सरकार जल्द ही दो हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती करने वाली है। विभाग की तरफ से इसको लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ऐसे में सरकारी नौकरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है।
वन विभाग में भरे जाएंगे 2061 पद
दरअसल हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार प्रदेश में दो हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती वन विभाग में की जाएगी। हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब वन विभाग ने इस भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। यानी जल्द ही हिमाचल में 20061 युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने वाली है।
साक्षात्कार के 10 अंकों का मामला पहुंचा था हाईकोर्ट
दरअसल हिमाचल में सुक्खू सरकार ने वन विभाग में 2061 पदों पर वन मित्रों की भर्ती करने का फैसला लिया था। हालांकि सरकार ने यह भर्ती प्रक्रिया शुरू भी कर दी थी। लेकिन इसी बीच 10 अंकों के साक्षात्कार का मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया। जहां सुनवाई होने के बाद अब हिमाचल हाईकोर्ट ने इस भर्ती प्रक्रिया में दस अंकों के साक्षात्कार को खत्म कर दोबारा से भर्ती प्रक्रिया का प्रारूप तैयार करने को कहा।
हाईकोर्ट ने खत्म किए साक्षात्कार के 10 अंक
अब हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग ने इस भर्ती प्रक्रिया का नया प्रारूप तैयार कर लिया है और भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। सुक्खू सरकार के आदेश के बाद वन विभाग इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करेगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर माह से पहले पहले इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: मस्जिद विवाद के बीच शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, पुलिस चौकन्ना
सुक्खू सरकार ने कैबिनेट में लिया था वन मित्रों की भर्ती का फैसला
बता दें कि हिमाचल की सुक्खू सरकार 11 अक्तूबर 2023 को कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश के वनों की रक्षा के लिए वन मित्रों की भर्ती का बड़ा फैसला लिया था। इसके लिए प्रदेश भर में 2061 पदों पर भर्ती की जानी थी। इसके लिए सुक्खू सरकार ने 30 दिसंबर तक सामान्य जिलों और 15 जनवरी तक जनजातीय क्षेत्रों से भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे।
वन मित्र भर्ती में कैसे मिलेंगे अंक
- इकलौती बेटी के लिए मैरिट में तीन अतिरिक्त अंक
- एससीए एसटी और ओबीसी को दो अंक
- एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड और एनएसएस सहित राष्ट्रीय खेलकूद स्पर्धा में पुरस्कार जीतने वालों को पांच अतिरिक्त अंक
- वन मित्र भर्ती के पर्सनल इंटरव्यू के दस अंक तय किए गए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
साक्षात्कार के 10 अंकों का मामले में हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
पर्सनल इंटरव्यू के इन अतिरिक्त 10 अंकों पर ही विवाद शुरू हुआ और यह मामला हिमाचल हाईकोर्ट में पहुंच गया। हिमाचल हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान साक्षात्कार के 10 अंकों को अवैध ठहराते हुए इसे खारिज कर दिया। न्यायाधीश बिपिन चंद्र नेगी ने करीब दो सप्ताह पहले अपना फैसला सुनाया था।
यह भी पढ़ें: चाबी के खेल ने फंसाया- नशे में धुत सूबेदार उठा ले गया किसी और की कार
जानें क्या बोले हाईकोर्ट के न्यायाधीश
साक्षात्कार के प्रावधान को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने दिमाग का इस्तेमाल किए बगैर इन भर्तियों के लिए 10 अंकों का साक्षात्कार लेने का निर्णय लिया। कोर्ट ने पाया कि सरकार ने इन भर्तियों के लिए साक्षात्कार लेने का निर्णय बिना विशेषज्ञों की रिपोर्ट के ले लिया। वहीं सरकार ने ही वर्ष 2017 में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती के लिए साक्षात्कार न लेने का नीतिगत फैसला लिया था। हिमाचल हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अब हिमाचल में वन मित्र भर्ती दोबारा शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पूर्व CM शांता कुमार के बड़े भाई का निधन, चंडीगढ़ में ली अंतिम सांस
क्या रहेगी योग्यता और कितना मिलेगा वेतन
- सुक्खू सरकार ने 11 अक्तूबर 2023 को कैबिनेट में लिया था फैसला
- सुक्खू सरकार ने लांच की थी वन मित्र योजना
- वन विभाग में 2060 पदों पर होगी वन मित्र की भर्ती
- राज्य सरकार फोरेस्ट गार्ड की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही वन मित्रों की भर्ती करेगी
- वन मित्रों को फोरेस्ट गार्ड के बराबर नहीं मिलेंगे वेतन और भत्ते
- वन मित्रों को सुक्खू सरकार देगी फिक्स 10000 रुपए वेतन
क्या कहते हैं पीसीसीएफ पवनेश कुमार
पीसीसीएफ पवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि वन मित्रों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके लिए राज्य सरकार के जो भी आगामी आदेश होंगे, उन पर अमल किया जाएगा। पीसीसीएफ पवनेश कुमार शर्मा ने बताया कि वन मित्र भर्ती प्रक्रिया को वन विभाग जल्द पूरा करेगा। वन विभाग आगामी दिनों में इस प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास तेज करेगा।