शिमला। हिमाचल में एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ अपने कार्यक्षेत्रों से लेकर स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों को समय पर बस ना मिलने से खासी परेशानी हो रही है। बता दें के हिमाचल में कल सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा। जिसके लिए चुनाव ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों को उनके पोलिंग स्टेशन पर ले जाने और वापस लाने के लिए प्रशासन ने एचआरटीसी की बसों की ड्यूटी लगाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिजली के खंभे से टकराई बाइक, नहीं बची चालक की जान
एचआरटीसी की बसों की चुनाव ड्यूटी पर जाने से खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की भारी कमी हो गई है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को यह दिक्कतें आज ही नही बल्कि कल भी झेलनी पड़ेंगी। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की 1402 बसें चुनावी ड्यूटी पर भेजी गई हैं। जिससे प्रदेश के कई रूट प्रभावित हुए हैं।
2 जून को सामान्य होंगे बस रूट
एचआरटीसी की अधिकांश बसें ग्रामीण इलाकों में चलती हैं। आधी से ज्यादा बसें चुनावी ड्यूटी पर होने के कारण लोग अपने गंतव्य तक पैदल जाने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में थमा चुनाव प्रचार, वोटिंग के दिन वेतन समेत मिलेगी छुट्टी
हालांकि, एचआरटीसी प्रबंधन ने यह दावा किया है कि बसों के रूट इस तरह से क्लब किए गए हैं, कि यात्रियों को कम से कम परेशानी होगी। इसके अलावा एचआरटीसी के पांच टैंपो ट्रैवलर भी चुनावी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में गर्मी का कहर: इस दिन होगी बारिश, यहां जानें पूरी डिटेल
माना जा रहा है कि ये बसें पोलिंग पार्टियों और म्टड के साथ 2 जून तक वापस लौटेंगी, जिसके बाद ही ये बसें अपने नियमित रूट पर चलेंगी।
150 से ज्यादा रूट प्रभावित
चुनावी ड्यूटी के लिए एचआरटीसी की लगभग आधी बसों के तैनात होने से राज्य के 150 से ज्यादा रूट प्रभावित हुए हैं। अगले दो.तीन दिन तक राज्य के लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। एचआरटीसी के जनरल मैनेजर पंकज सिंगला ने बताया कि चुनावी ड्यूटी के लिए बसों की तैनाती का प्रभाव 150 रूटों पर पड़ेगा।
कम से कम हो असुविधाए कर्मचारी कर रहे प्रयास
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि चुनावी ड्यूटी के लिए 1408 बसें भेजी गई हैं, लेकिन लोगों को कम से कम असुविधा हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है।
यह भी पढ़ें: सड़क से दूर हैं दर्जनों मतदान केंद्र, मीलों पहाड़ चढ़- मतदान करवाने पहुंचे चुनाव कर्मी
लोगों की सुविधा के लिए एचआरटीसी ने वैकल्पिक व्यवस्थाएं की हैं। लॉन्ग रूट की बसों को भी अलग-अलग स्थानों पर भेजा जाएगा और रिजर्व बसों का उपयोग भी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा।