#यूटिलिटी

December 9, 2024

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में होंगी 52 छुट्टियां, संभावित शेड्यूल जारी जानें डिटेल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों का अस्थायी शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों की छुट्टियों का संभावित शेड्यूल है। शिक्षा विभाग ने इस शेड्यूल को जारी कर अब बच्चों के अभिभावकों और शिक्षकों से फीडबैक मांगा है। अभिभावकों और शिक्षकों को 15 जनवरी 2025 तक अपना फीडबैक देना होगा। उसके बाद शिक्षा विभाग फाइनल शेड्यूल जारी कर देगा।

15 दिन में मांगा फीडबैक

शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए अस्थायी शेड्यूल के अनुसार विंटर और समर क्लोजिंग स्कूलों में पहले की तरह 52.52 दिन की छुट्टियां मिलेगी। अब तक शिक्षा विभाग द्वारा तय शेड्यूल के हिसाब से स्कूल खोले व बंद किए जाते है। मगर अब वेदर.कंडीशन के हिसाब से ज्यादातर छुट्टियां तय की जाएंगी और इसकी शक्तियां संबंधित डीसी के पास रहेंगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब उचित विचार विमर्श के बाद अस्थायी शेड्यूल बनाकर उसे जारी कर दिया है। अब हितधारकों, जैसे बच्चों के माता पिता, विद्यार्थी, शिक्षक, उप निदेशक की प्रतिक्रियाएं ली जाएंगी और उसके बाद फाइनल शेड्यूल जारी किया जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल: प्रेमी संग फरार हुई नई नवेली दुल्हन, एक माह पहले हुई थी शादी

ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 52 दिन की छुट्टियां

शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए अस्थायी शेड्यूल के अनुसार समर क्लोजिंग स्कूलों में समर और मॉनसून ब्रेक 40 दिन का मिलेगा। इनमें रिजल्ट के बाद कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। 15 से 20 दिन की समर वेकेशन जिला के संबंधित डीसी मौसम के आधार पर नोटिफाइड कर सकेंगे। इसके अलावा 20 से 25 दिन की मानसून ब्रेक भी संबंधित डीसी द्वारा नोटिफाईड होगी। यह भी पढ़ें : मुकेश अग्निहोत्री ने पूरी की पत्नी की अंतिम इच्छा, संत प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

मौसम पर भी निर्भर करेंगी छुट्टियां

बता दें कि सभी जिला डीसी के पास मौसम के अनुसार सर्दी और गर्मी की छुट्टियों की अवधि कम और ज्यादा करने का अधिकार भी होगा। उन्हें बस यह सुनिश्चित करना होगा यह 40 दिनों से अधिक का ना हो। समर क्लोजिंग स्कूलों में विंटर ब्रेक 7 दिन को होगी। यह भी डीसी द्वारा मौसम की परिस्थितियों के अनुसार नोटिफाई होगी। त्यौहारी छुट्टियां 5 दिन की रहेंगी। यह भी पढ़ें : लाल जोड़ा पहन पत्नी ने शहीद पति को किया विदा, मां ने पहनाया नोटों का हार कुल्लू को छोड़कर सभी जिलों में दिवाली से दो दिन पहले और दिवाली के बाद तीन दिन की छुट्टियां होंगी। कुल्लू में 5 दिन की दशहरे की छुट्टियां होंगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, दो घरों ने खोए जवान बेटे- पसरा मातम शीतकालीन स्कूलों में भी 52 दिन की छुट्टी होगी। मानसून क्लाइमेटिक एक्सीजेंसी ब्रेक 7 दिन को होगी। संबंधित डीसी मौसम के अनुसार छुट्टियों को निर्णय लेंगे। फेस्टिवल ब्रेक तीन दिन को होगी। जो दिवाली से दो दिन पहले और एक दिन बाद का होगा। विंटर ब्रेक 42 दिन को होगी। ये 1 जनवरी से 11 फरवरी तक होगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख