#यूटिलिटी

June 14, 2024

कुल्लू में आया भूकंप: 10 जिले अलर्ट पर- चलेगी लू, बारिश को लेकर नई अपडेट

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आज सुबह होने से पहले ही 3 बजकर 39 मिनट पर धरती डोल उठी। राष्टीय भूकंप विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार यहां रिक्टर स्केल के पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। हालांकि, यह भूकंप रात के वक्त आया इस कारण से अधिकतर लोगों को इसका एहसास भी नहीं हुआ। इसी तरह भूकंप के चलते कहीं से जान माल का नुकसान होने की भी कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

10 जिलों में लू चलने का अलर्ट

वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी ने भी लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 10 जिलों में भीषण लू चलने वाली है। इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी भी जारी की गई है। यह भी पढ़ें: खेतों तक पहुंची जंगल की आग: काम करने गई 75 वर्षीय महिला चपेट में आई

इन जिलों में हीटवेव का है अलर्ट

बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, शिमला, कुल्लू, चंबा, सोलन और सिरमौर जिले के लिए मौसम विभाग की तरफ से हीटवेव चलने का अलर्ट जारी हुआ है।

इन जिलों में आंधी चलेगी-बिजली गिरेगी

इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से प्रदेश कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिले में आज शुक्रवार को आंधी चलने और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल में आगामी 18 तारिख से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने पर बारिश का दौर शुरू होगा। बाकी इससे पहले लोगों को इसी तरह भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने बुलाई कैबिनेट बैठक, जानें कब होगी और क्या है अहम मुद्दे

प्री मानसून भी हो गया देर

मौसम की दस्तक से पहले जहां मौसम वैज्ञानिकों ने इस बात का पूर्वानुमान जताया था कि 15 तारीख तक प्री मानसून की फुहारें लोगों को गर्मी से राहत दिला देंगी। मगर मौसम के ताजा हालत को देखकर ऐसा लगता है कि इस बार मानसून ही नहीं बल्कि प्री मानसून भी हिमाचल को देरी से हिट करेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख