शिमला। हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी विभाग ने दूसरे सरकारी विभाग के कार्यालय को सील कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद दोनों विभागों में दशकों से चली आ रही आपसी जंग भी खत्म हो गई है। दरअसल रेलवे बोर्ड ने आज यानी सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन दफ्तर को सील कर दिया है।
सड़कों पर आया शिक्षा विभाग
रेलवे बोर्ड की इस कार्रवाई के बाद डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन के कार्यालय में हड़कंप मच गया। रेलवे बोर्ड ने यह कार्रवाई सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद की है। रेलवे प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए शिमला स्थित चौड़ा मैदान में रेलवे भूमि पर बने डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन के दफ्तर को सील कर दिया।
रेलवे ने सील कर दी शिक्षा विभाग की ये इमारत
मिली जानकारी के अनुसार शिमला के चौड़ा मैदान में डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन का कार्यालय है। जिस जमीन पर यह कार्यालय बना हुआ है, उस जमीन पर रेलवे बोर्ड अपना दावा करता है। दोनों के बीच यह विवाद पिछले पांच दशक से चला आ रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इन 6 जिलों में हीटवेव का अलर्ट: जानें कितने दिन नहीं होगी बारिश
साल 2014 से रेलवे बोर्ड और शिक्षा विभाग के बीच कब्जे को लेकर कोर्ट में लड़ाई चल रही थी। लंबे समय तक कोर्ट में चली इस न्यायिक रस्साकशी में रेलवे बोर्ड की जीत हुई है। क्योंकि शिक्षा विभाग कोर्ट में जमीन के कागजात पेश नहीं कर पाया था।
कोर्ट का फैसला आने पर की कार्रवाई
कोर्ट का फैसला रेलवे प्रबंधन के पक्ष में आने के बाद रेलवे प्रबंधन के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए डिप्टी डायेरक्टर कार्यालय को सील कर दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारी सड़कांे पर आ गए हैं। जिस कारण शिक्षा विभाग की नींदें उड़ गई हैं। अब देखना निर्णायक होगा कि शिक्षा विभाग आगे क्या कदम उठता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: उपचुनाव से पहले कांग्रेस की कार्रवाई, इन क्षेत्रों की भंग की कमेटियां
निर्णय को चुनौती देनी की हो रही तैयारी
जानकारी आई है कि अब शिक्षा विभाग द्वारा मामले को आगे की अदालत में चुनौती दी जाएगी। विभाग द्वारा क़ानूनी जानकारी खंगाली जा रही है। सरकार निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने की तैयारियों में जुट गई है।