शिमला। हिमाचल प्रदेश में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को अब डिपो से चना दाल महंगी दरों पर मिलेगी। प्रदेश सरकार ने चना दाल के लिए नए दाम निर्धारित किए हैं। इन नए दामों के अनुसार, APL उपभोक्ताओं को प्रति किलोग्राम 65 रुपए, BPL उपभोक्ताओं को 38 रुपए से बढ़ाकर 65 रुपए और टैक्स देने वाले उपभोक्ताओं को 56 रुपए से बढ़ाकर 69 रुपए चुकाने होंगे।
इन्हें करना होगा अतिरिक्त भुगतान
यह भी पढ़ें : गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के चार लोग थे सवार
इस बदलाव के बाद BPL उपभोक्ताओं को प्रति किलोग्राम 27 रुपए, APL उपभोक्ताओं को 17 रुपए और टैक्सपेयर्स को 13 रुपए अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इसी सप्ताह करीब दो महीने बाद डिपो में दालों की आपूर्ति शुरू हुई है। हालांकि उड़द की दाल की सप्लाई का आदेश अभी जारी किया गया है। सरकार का कहना है कि मार्केट में चना दाल के दाम बढ़ने की वजह से ही यह निर्णय लिया गया है।
जल्द मिलेगी उड़द की दाल
यह भी पढ़ें : बस से नशा सप्लाई करने जा रहा था युवक, बीच रास्ते पुलिस ने किया अरेस्ट
सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक यशपाल शर्मा ने जानकारी दी कि चना दाल एक सप्ताह के भीतर डिपो में उपलब्ध करा दी जाएगी। खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि मार्केट में दाल महंगी होने के कारण दरों में यह वृद्धि हुई है। इसके अलावा जल्द ही डिपो में उड़द की दाल भी उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई जाएगी।
बढ़ते दाम उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सैर करने गए युवक को वाहन ने कुचला, मां-बाप से छिन गया इकलौता सहारा
प्रदेश सरकार की ओर से सहकारी दुकानों और उचित मूल्य के डिपो के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध कराने का दावा किया जाता है। हालांकि, हर बार दालों के बढ़ते दाम उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।