शिमला। कांग्रेस सरकार देश भर में अपनी गारंटियों को लेकर घिरी हुई है। भाजपा नेता अपने बयानों से लेकर चुनाव प्रचार तक कांग्रेस की गारंटियों को मुद्दा बनाए हुए हैं। यहां तक कि पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर गारंटियां पूरी ना करने के आरोप लगाए थे। इस सब के बीच अब हिमाचल की कांग्रेस सरकार अपनी एक और गारंटी को पूरा करने जा रही है।
सुक्खू सरकार पूरी करने जा रही गोबर खरीद गारंटी
हिमाचल की सुक्खू सरकार जल्द ही किसानों से गोबर खरीदने वाली है। सरकार ने निजी कंपनियों के माध्यम से गोबर खरीदने का निर्णय लिया है। जिसका खुलासा खुद सीएम सुक्खू के कैबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने किया है। चंद्र कुमार ने कहा कि गोबर खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब जल्द ही पशुपालकों से गोबर की खरीद शुरू की जाएगी।
सिर्फ आर्गेनिक फॉर्म में ही गोबर खरीदेगी कंपनियां
जानकारी देते हुए मंत्री चंद्र कुमार ने बताया कि कंपनियां रॉ फॉर्म में गोबर नहीं खरीदेंगी। कंपनियां आर्गेनिक फार्म में ही गोबर खरीदेंगी। यानी पशुपालक को पहले गोबर को ऑर्गेनिक फॉर्म में बदलना होगा। इसी वजह से 2 के बजाय तीन रुपए प्रति किलो गोबर खरीदा जाएगा। कंपनियों की तरफ से ही पशुपालकों को बैग दिए जाएंगे। यह कंपनियां गांव गांव जाकर पशुपालकों से 3 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदेंगी।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने शुरू की नई स्कीम- हर महीने खाते में आएंगे हजार रुपए, यहां जानिए
3 रुपए में लेकर 12 में बेचेगी सरकार
मत्री चंद्र कुमार ने बताया कि कांग्रेस सरकार इन कंपनियों से पांच रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से गोबर खरीदेगी। जिसका प्रयोग सरकार प्राकृतिक खेती के फार्म में करेगी। यही नहीं किसानों बागवानों को भी सरकार गोबर बेचेगी। उन्होंने बताया कि कोई भी किसान बागवान अगर सरकार से गोबर खरीदना चाहेा तो उसे 12 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से गोबर खरीदना होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मकान में लगा देंगे लिफ्ट, झूठा वादा कर ऐंठे 7.25 लाख रुपए
क्या सरकार बिना शर्त के पूरी करेगी गोबर खरीदने की गारंटी
अब देखना यह है कि सुक्खू सरकार अपनी अन्य गारंटियों की तरह इस गारंटी में भी कुछ शर्तें लगाकर इसे लागू करती है फिर बिना किसी शर्त के गोबर खरीद की जाती है। क्योंकि महिलाओं को 1500 1500 रुपए देने की गारंटी में सुक्खू सरकार ने कई तरह की शर्तें लगा दी हैं, जबकि चुनावों से पहले ऐसी किसी भी शर्त का कांग्रेस ने कोई जिक्र नहीं किया था। ऐसे में गोबर खरीद पर सरकार कोई शर्त लगाती है या फिर बिना किसी शर्त के अपनी गारंटी को पूरा करेगी, यह देखने वाली बात है।
यह भी पढ़ें : कुछ ऐसा होगा हिमाचल का नया बजट- CM सुक्खू करने जा रहे बड़े बदलाव
कांग्रेस ने दी थी 10 गारंटियां
बता दें कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की जनता के सामने 10 गारंटियां रखी थी। जिसमें किसानों पशुपालकों से दो रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से गोबर खरीदने का भी वादा किया था। लेकिन सरकार को बने दो साल का समय होने लगा है, लेकिन सरकार ने अभी तक अपनी गोबर खरीदने की गारंटी को पूरा नहीं किया है। अब सुक्खू सरकार के एक मंत्री ने जल्द ही गोबर खरीदने की बात कही है।