#यूटिलिटी

October 4, 2024

पशुपालकों से गोबर खरीदेगी सुक्खू सरकार! विभाग ने शुरू किया काम; जानें

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल कांग्रेस ने सत्ता में आने से पूर्व प्रदेशवासियों को 10 गारंटियां दी थी, जिसमें एक गारंटी पशुपालकों से दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीदने की भी दी थी। अपनी इस गारंटी को अब सुक्खू सरकार पूरी करने जा रही है। पशुपालन विभाग ने सरकार की इस गारंटी को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है। सरकार अगर यह गारंटी पूरी करती है तो इसका किसानों, पशुपालकों के साथ साथ गोशालाओं को काफी फायदा होगा।

सीएम के गृह जिला से हुई है शुरूआत

सुक्खू सरकार की इस गारंटी को पूरा करने के लिए सीएम के गृह जिला से ही इसकी शुरूआत हुई है। हमीरपुर जिला में पशुपालन विभाग के पास इस गारंटी के तहत अभी तक 600 पशुपालकों के आवेदन आए हैं। पशुपालन विभाग ने इन पशुपालकों की एक सूची तैयार कर इसे शिमला निदेशालय भेज दिया है, ताकि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जा सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल : HDFC बैंक में धांधली, कर्मचारी ने ग्राहक के डेबिट कार्ड पर लिया लोन

क्या कहते हैं पशुपालन विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक

जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गोबर खरीदने की योजना बनाई है। सरकार की तरफ से विभाग को निर्देश मिले थे कि पशु औषधी योजकों और पशु चिकित्सा के माध्यम से पशुपालकों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जाए कि सरकार पशुपालकों से गोबर खरीदेगी। अजय कुमार ने बताया कि यह कार्य कृषि विभाग के सहयोग से किया जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल से घर आते ही खाया था जह*र, दो दिन बाद छोड़ गया दुनिया

हिमाचल कांग्रेस ने दी थी गोबर खरीद की गारंटी

बता दें कि हिमाचल की सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व लोगांे से वादा किया था कि वह किसानों पशुपालकों से दो रुपए की दर से गोबर खरीदेगी। जिससे किसानों गौशालाओं को फायदा होगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल : ग्राहकों के करोड़ों डकार गया बैंक कर्मी, स्टॉक मार्केट की लगी थी लत इस गोबर का उपयोग कृषि और बागवानी के रूप में किया जाएगा। यही नहीं किसान और बागवान भी अगर खरीदना चाहें तो इस गोबर खाद को प्राकृतिक खेती के लिए खरीद सकेंगे। सरकार की इस पहल से पशुपालकों को आर्थिक लाभ मिलेगा और प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।

हरियाणा चुनाव में उठ रहा कांग्रेस की गारंटी का मुद्दा

बता दें कि इस समय हरियाणा और जम्मू में हो रहे चुनाव के प्रचार में भी हिमाचल कांग्रेस की गारंटियों का मुद्दा उठ रहा है। भाजप नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस ने झूठी गारंटी देकर जनता को ठगा है और अभी तक एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया है। वहीं सीएम सुक्खू उसका पलटवार कर रहे हैं और उनका कहना है कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद से अब तक अपनी 10 में से पांच गारंटी को पूरा कर दिया है। अब गोबर खरीद कर सरकार अपनी छठी गारंटी को पूरा करने वाली है। यह भी पढ़ें : ‘टॉयलेट सीट टैक्स’ पर केंद्रीय वित मंत्री ने घेरी सुक्खू सरकार, कहा-देश को किया शर्मसार

क्या कहते हैं कांग्रेस के प्रवक्ता

वहीं हिमाचल के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल का कहना है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को बने अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं और कांग्रेस ने अपनी आधी से ज्यादा गारंटी को पूरा कर दिया है। जिसमें ओपीएस, स्टार्टअप, महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए और दूध के रेट को बढ़ाना शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गाय के दूध को 45 रुपए व भैंस के दूध को 55 रुपए खरीद रही है। अब हमारी सरकार गोबर खरीदने वाली गारंटी को पूरा करने जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख