चंबा। हिमाचल प्रदेश में जहां एक ओर लोग ठंड के बढ़ते प्रकोप से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर दो सरकारी विभागों विभागों के बीच टकराव का मामला सामने आने से सूबे में गर्माहट की सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह मामला प्रदेश के जिला चंबा का है जहां पर्यटन नगरी डलहौजी में नगर परिषद और बिजली विभाग के बीच बकाया बिलों के भुगतान को लेकर एक-दूसरे के खिलाफ खींचतान चली है।
बिजली विभाग ने काटे स्ट्रीट लाइट्स के कनेक्शन
जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग ने नगर परिषद डलहौजी पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए के बकाया बिल का आरोप लगाते हुए स्ट्रीट लाइट्स का कनेक्शन काट दिया।
यह भी पढ़ें : लाल जोड़ा पहन पत्नी ने शहीद पति को किया विदा, मां ने पहनाया नोटों का हार
इसके जवाब में नगर परिषद ने भी बिजली विभाग को ढाई करोड़ रुपये से अधिक का किराया बिल थमा दिया, जो उनकी जमीन पर लगे ट्रांसफॉर्मर और अन्य उपकरणों के उपयोग का शुल्क है।
पर्यटन नगरी में पसरा है अंधेरा
इस विवाद के कारण डलहौजी की स्ट्रीट लाइटें बंद हैं जिससे पूरे शहर में अंधेरा पसरा हुआ है। चारों ओर जंगल से घिरे इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों खासकर महिलाओं और बच्चों के लिए शाम के बाद बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, दो घरों ने खोए जवान बेटे- पसरा मातम
शहर में स्ट्रीट लाइट्स बंद हैं जिससे अंधकार और असुरक्षा का माहौल बन गया है। जंगली जानवरों और असामाजिक तत्वों से खतरे का डर भी बना हुआ है।
नगर परिषद किराया बसूलने की तैयारी में
उधर, नगर परिषद की वित्तीय स्थिति भी गंभीर है। बजट की कमी के कारण न केवल बिजली बिल का भुगतान अटका हुआ है बल्कि कर्मचारियों को समय पर वेतन भी नहीं दिया जा रहा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में लगी आग, तीन बच्चों और दंपति समेत पांच झुलसे
दूसरी ओर नगर परिषद ने अब बिजली विभाग से वसूली का मन बना लिया है और ट्रांसफॉर्मर, खंभों और पावर स्टेशनों का किराया वसूलने की तैयारी कर रही है।
स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा
स्थानीय लोग इस स्थिति के लिए नगर परिषद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और भारी गुस्से में हैं। इससे पहले भी बकाया बिल के कारण स्ट्रीट लाइट्स का कनेक्शन काटा जा चुका है। अब इस मुद्दे का हल निकालने की आवश्यकता है ताकि आम जनता और पर्यटक इस परेशानी से बच सकें।