शिमला। हिमाचल की सत्ता संभालने के बाद से ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने व्यवस्था परिवर्तन का नारा दिया था। सुक्खू सरकार ने समय समय पर इस व्यवस्था में परिवर्तन भी किया है। लेकिन अब सुक्खू सरकार ने सबसे बड़ा व्यवस्था परिवर्तन कर दिया है। सुक्खू सरकार के इस व्यवस्था परिवर्तन का सीधा असर हिमाचल के आईएएस से लेकर हर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पर पड़ेगा। यानी अब सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छे से अच्छा काम करके दिखाना होगा।
सरकारी कर्मियों की एसीआर में होगा बड़ा बदलाव
सीएम सुक्खू ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की सालाना बनने वाली सालाना कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट में बड़ा बदलावा कर दिया है। कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों की एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट यानी एसीआर पर चर्चा हुई थी। जिसको लेकर अब सीएम सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है। सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में आईएएस से लेकर अन्य हर वर्ग के अधिकारी का सालाना लक्ष्य तय होगा। उसी लक्ष्य के आधार पर उनकी पदोन्नति होगी।
सरकारी कर्मियों को वेरी गुड या एवरेज की जगह दिए जाएंगे नंबर
इन अधिकारियों और कर्मचारियों की अब सालाना उपलब्धि को देखा जाएगा। गुड और वेरी गुड के फार्मुले को बदल कर ग्रेडिंग सिस्टम किया जाएगा। यानी एसीआर या एपीएआर में अब आउटस्टैंडिंग, वेरी गुड या एवरेज नहीं लिखा जाएगा, बल्कि काम के हिसाब से सिर्फ नंबर दिए जाएंगे। यही नहीं इसमें नेगेटिव ग्रेडिंग की व्यवस्था भी रहेगी। नेगेटिव ग्रेडिंग आने पर अधिकारी या कर्मचारी को प्रमोशन नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: अगले 6 दिन हिमाचल के लिए भारी, आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी
नंबर कटने पर कर्मचारियों को नहीं मिलेगी प्रमोशन
सीएम सुक्खू ने कहा कि नई व्यवस्था के अनुसार यदि कर्मचारियों ने कोई गलत एक्शन किया है अथवा कोई एक्शन ही नहीं किया है, तो भी एसीआर से नंबर कट जाएंगे। यदि किसी को नोटिस जारी अथवा एडवाइजरी जारी हुई है, तो भी नंबर कटेंगे। ऐसे में जिस कर्मचारी या अधिकारी के नंबर कटेंग उनकी कार्यकाल की पात्रता पूरी होने के बावजूद प्रमोशन नहीं होगी।
हर विभाग में बनेगा एनुएल वर्क प्लान
यही नहीं सुक्खू सरकार की नई व्यवस्था के अनुसार हर विभाग में अब एनुएल वर्क प्लान बनेगा। इस प्लान में सभी वर्गों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लक्ष्य तय होंगे। जैसे कि शिक्षा विभाग टीचर्स को कक्षा का रिजल्ट, प्रिंसिपल को स्कूल का एनरोलमेंट जैसे लक्ष्य दिए जाएंगे। इसी तरह से हर विभाग में लक्ष्य निर्धारित होंगे। सीएम सुक्खू ने बताया कि अब एसीआर भी ऑनलाइन भरी जाएगी, ताकि उसमें कोई छेड़छाड़ ना हो।
कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव ने क्लियर की संबंधित फाइल
पिछले दिनों हुई कैबिनेट बैठक में लिए इस फैसले के बाद अब कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव ने संबंधित फाइल को भी क्लियर कर दिया। माना जा रहा है कि इस तरह का व्यवस्था परिवर्तन शायद ही पूरे देश में कहीं लागू किया होगा।