#यूटिलिटी

January 3, 2025

सीएम सुक्खू ने बुलाई नए साल की पहली कैबिनेट बैठक, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नए साल की पहली कैबिनेट बैठक बुला ली है। सूत्रों की मानें तो सीएम सुक्खू ने यह कैबिनेट बैठक कई अहम विषयांे पर चर्चा करने के लिए बुलाई है। इस बैठक में बजट की तैयारियों से लेकर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियां और घोषणाओं सहित कई विभागों में खाली चल रहे पदों को भरने पर चर्चा होने की संभावना है।

अगले सप्ताह होगी कैबिनेट बैठक

सीएम सुक्खू ने यह कैबिनेट बैठक अगले सप्ताह आठ जनवरी बुधवार को बुलाई है। बैठक प्रदेश सचिवालय में होगी। इस बैठक में कई महत्तवपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ फैसले होने की उम्मीद है। आठ जनवरी को होने वाली यह कैबिनेट बैठक नए साल की पहली बैठक होगी। जिससे प्रदेश के युवाओं सहित आम जनता को काफी उम्मीदें रहेंगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल में चुना जाएगा नया BJP अध्यक्ष: 9 नेता कर रहे लॉबिंग, जयराम ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी

विभागों में खाली पद भरने पर फैसला

सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई विभागों में खाली पदों को भरने पर चर्चा हो सकती है। खास कर हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग में सैंकड़ों पद खाली चल रहे हैं। प्रदेश के अस्पतालों में चिकित्सकों और अन्य स्टॉफ के पदों के चलते लोगों को सही तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में सुक्खू सरकार इस पर बड़ा कदम उठाते हुए स्वास्थ्य विभाग में बड़ी भर्ती करने का खुलासा कर सकती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : जेब में चिट्टा लिए घूम रहा था युवक, बीच रास्ते में हुआ गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर चर्चा

इसी तरह से प्रदेश के अन्य विभागों में भी कई पद खाली चल रहे हैं। जिन्हें भरने के लिए भी मंत्रीमंडल की बैठक में चर्चा संभव है। वहीं इसी माह गणतंत्र दिवस भी मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस की तैयारियों और घोषणाओं पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा संभव है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां-बाप ने खोया लाडला बेटा, घर से बिना बताए गया था कहीं

बजट की तैयारी पर चर्चा

बता दें कि सुक्खू सरकर ने अगले बजट की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके लिए विधायकों की प्राथमिकताओं के निर्धारण के लिए दो बैठकें बुलाई गई हैं। यह बैठकें सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में तीन और चार जनवरी को प्रदेश सचिवालय में आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में विधायकों से 2025-26 के लिए मितव्ययता उपायों, वित्तीय संसाधन जुटाने और बेहतर प्रशासन के बारे में प्राप्त सुझावों पर चर्चा होगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख