#यूटिलिटी

December 8, 2024

हिमाचल के 8 जिलों पर अगले 48 घंटे भारी, आंधी-गर्जन के साथ बरसेंगे बादल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज यानी रविवार से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में मौसम ने करवट लेना शुरू भी कर दिया है। विभाग ने 8 दिसंबर से प्रदेश के आठ जिलों में बारिश और चार जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है। मैदानी और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

आज से दिखेगा बदलाव

मध्य पर्वतीय इलाकों में आज रविवार को बारिश और बर्फबारी हो सकती है जबकि ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान है। आज से ही प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें : एक चिंगारी से खाक हुआ लकड़ी से बना होटल, 34 कमरों में ठहरे थे पर्यटक हालांकि बीते कल शनिवार को राजधानी शिमला सहित अधिकतर स्थानों पर धूप खिली रही लेकिन ठंडी हवाओं ने न्यूनतम तापमान में गिरावट ला दी।

इन जिलों में ऐसी होगी स्थिति

लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, शिमला और कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इससे मैदानी और पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : चरस बेचने निकले थे दो साथी, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा तापमान

वहीं अगर तापमान की बात करें तो कल्पा, केलांग, कुकुमसेरी, समदो और ताबो जैसे स्थानों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू आधे शीतकालीन सत्र में ही रहेंगे उपस्थित, जानें क्या है कारण शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में रविवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। 10 दिसंबर तक खराब मौसम रहेगा लेकिन 11 से 13 दिसंबर के बीच मौसम साफ होने की संभावना है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख