#यूटिलिटी

July 17, 2024

हिमाचल : झमाझम बरस रहा मेघ : चार दिन और गिरेंगी राहत की फुहारें

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में ऊना, शिमला, धर्मशाला सहित कई स्थानों पर आज झमाझम मेघ बारसे हैं। मौसम विभाग शिमला ने कई इलाकों में आगामी चार दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 18 से 21 जुलाई तक प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 23 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना है।

पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह

वहीं इस बीच हिमाचल ट्रैफिक टूरिस्ट रेलवे पुलिस शिमला ने भी पर्यटकों को इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया फेसबुक पर नेताओं की फॉलोअर्स रेस में कौन निकला आगे : यहां जानें बताया गया कि बरसात के चलते कुल्लू, मनाली, रोहतांग आदि इलाकों के लिए जाने वाली सड़कों में धुंध जगह-जगह भूस्खलन से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

जानें कहां हुई कितनी हुई बारिश

बीती रात को श्रीनयना देवी 44.8, बैजनाथ 32.0, रायपुर मैदान 20.0, धर्मशाला 14.4, मंडी में 8.6, कांगड़ा 13.8, ब्राह्मणी 11.2 व नाहन 10.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पहले सुलगी फिर राख हो गई कार: पति-पत्नी थे सवार

तापमान की स्थिति जानें

चंबा 25.7, डलहौजी 16.0, कुफरी 16.5, नारकंडा 15.0, भरमौर 19.5, रिकांगपिओ 17.8, धौलाकुआं 26.2, बरठीं 24.1, कसौली 20.4, देहरा गोपीपुर 27.0, मशोबरा 18.0, सैंज 21.6, बजौरा में 23.5, यह भी पढ़ें: कोर्ट में फंसी हिमाचल सरकार : 5 मामलों में खिलाफ आया फैसला धर्मशाला 21.4, ऊना 24.4, नाहन 23.2, केलांग 13.7, पालमपुर 20.0, सोलन 22.0, मनाली 20.9, शिमला में न्यूनतम तापमान 18.0, सुंदरनगर 24.4, भुंतर 23.5, कल्पा 14.0, कांगड़ा 20.6, मंडी 26.6, बिलासपुर 25.1, हमीरपुर 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख