चंबा। उत्तर भारत की सबसे प्रसिद्ध व पवित्र मणिमहेश यात्रा अधिकारिक तौर पर 26 अगस्त से शुरू होगी जो 11 सितंबर तक चलेगी। इस यात्रा को सुचारु रूप से से चलाने व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 700 पुलिस जवानों और होमगार्ड को तैनात किया जाएगा। 24 अगस्त को प्रदेश भर से सात अलग-अलग पुलिस बटालियनों के जवान इस पवित्र यात्रा में ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे।
हर जगह रहेगा पुलिस का पहरा
हालांकि हिमाचल पुलिस द्वारा पहले से ही जिला से सटी बाहरी राज्यों की सीमाओं पर अपनी चौकसी बाधा दी है। अब यात्रा के दौरान चंबा जिला मुख्यालय से डल झील तक हर स्थान पर खाकी का पहरा बना रहेगा। मौजूदा समय में चंबा पुलिस सहित होमगार्ड के जवान इस पवित्र यात्रा की अनेकों व्यवस्थाओं पर अपनी पारखी नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: PRO KABADDI में हिमाचल के चार गबरू, जानें कितने में खरीदे गए
सहूलियत के लिए यहां बानए हैं सेक्टर
आपको बता दें कि, इस वर्ष जिला मुख्यालय चंबा से लेकर डल झील तक करियां, धरवाला खड़ामुख, पट्टी, पुराना अड्डा, भरमाणी, चौरासी, पट्टी नाला से संधि, हड़सर व कुगति, हड़सर से धन्छौ, गौरीकुंड, गौरीकुंड से मणिमहेश, तियारी पुल से होली, भरमाणी मोड़ से भरमाणी मंदिर, डल झील और घराडू वाया भरमाणी में बनाए गए सेक्टर में पुलिस के जवान सेवाएं देंगे।
भरमौर व हड़सर में भरमौर व हड़सर में कंट्रोल रूम
इतना ही नहीं पुलिस की ओर से भरमौर व हड़सर में भी अलग से कंट्रोल रूम भरमौर व हड़सर में। 26 अगस्त को जन्माष्टमी के छोटे स्नान से शुरू होने वाली यह पवित्र यात्रा 11 सितंबर को राधा अष्टमी के शाही स्नान पर संपन्न हो जाएगी।
चेकपोस्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पड़ोसी राज्य जम्मू के हजारों श्रद्धालु अपनी मन्नत लेकर डल झील यात्रा करने पहुंचते हैं। जिसके चलते हिमाचल पुलिस द्वारा जम्मू सहित अन्य राज्यों के साथ लगती सीमाओं में सुरक्षा बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल- चोरी-छिपे मिठाई की दुकान पर पहुंचा भालू, जी भर खाई बर्फी और फिर…
इसके लिए भद्रवाह से मणिमहेश आने वाले श्रद्धालुओं की सलूणी के लंगेरा में स्थापित चेकपोस्ट में चेकिंग की जा रही है और इसके अलावा खैरी, तुन्नूहट्टी और लाहडू में भी पुलिस जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए रवाना कर रही है।
DC चंबा ने सहूलियत के लिए जारी किए नंबर
इस बारे DC चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की आपदा के समय आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर
1077 और व्हाट्सएप नंबर
98166-98166 पर संपर्क करने की अपील की जा रही है। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर
01895-225027 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आपदा से निपटने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान भरमौर स्थित केंद्र के जवान भी अपनी सेवाएं देंगे।
तीसरी आंख का भी रहेगा पहरा
उधर, SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान पुलिस और होमगार्ड के 700 से अधिक जवान अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा जगह-जगह पर
CCTV कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित चेकपोस्ट पर जांच के बाद ही गाड़ियों को जिले की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है।
श्रद्धालुओं से अपील
NEWS 4 HIMACHAL की समस्त टीम मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले आप सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अपील करती है कि, यात्रा को सफल बनाने में आप भी पुलिस का सहयोग करें। आपकी गाड़ी की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न न हो, यह आप सुनिश्चित करें। इसके अलावा अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा करने से बचें। आपकी जिद्द आपके अपनों के लिए अभिशाप न बनें। आपकी यात्रा मंगलमय हो।
जय मणिमाहेश।