#यूटिलिटी

July 12, 2024

सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला: इन लोगों को नहीं मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। इनमें से सबसे बड़ा फैसला जनता से जुड़ा लिया गया है। या यूं कहें कि सुक्खू सरकार ने जनता को बड़ा झटका दिया है। आज की कैबिनेट बैठक में 125 यूनिट फ्री मिलने वाली बिजली पर लिया गया है।

अब नहीं मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली

सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में हिमाचल के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली 125 यूनिट फ्री बिजली अब सभी को नहीं मिलेगी। यानी कि प्रदेश के अमीर लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली बंद करने का फैसला लिया गया। हालांकि आम लोगों व गरीब, आईआरडीपी से संबंधित लोगों को यह फ्री बिजली मिलती रहेगी।

साधन संपन्न लोगांे को नहीं मिलेगी फ्री बिजली

कैबिनेट बैठक में यह फैसला बिजली बोर्ड की वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बिजली बोर्ड ने कैबिनेट में एक प्रेजेंटेशन पेश की थी। जिसे देखने के बाद कैबिनेट बैठक में साधन संपन्न लोगों को फ्री 125 यूनिट बिजली ना देने का फैसला लिया।

इन्हें नहीं मिलेगी फ्री बिजली

इन साधन संपन्न लोगों की श्रेणी में प्रदेश के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, क्लास वन, क्लास टू ऑफिसर, ए ग्रेड, बी ग्रेड ठेकेदार, इनकम टैक्स अदा करने वाले लोगों को रखा गया है। इन सभी को अब 125 यूनिट फ्री बिजली नहंी मिलेगी। यह भी पढ़ें: देहरा में कमलेश ठाकुर जीती तो बनेगा इतिहास, कल मतगणना पर टिकी सबकी नजरें

एक मीटर पर ही मिलेगी सुविधा

इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि केवल एक मीटर पर ही यह सुविधा दी जाएगी। यानी एक व्यक्ति के नाम से दो मीटर लगे हुए हैं तो उसे केवल एक मीटर पर ही यह सुविधा मिलेगी। सरकार के इस फैसले से अब प्रदेश के साधन संपन्न लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है। यह भी पढ़ें: बहन की शादी का सामान लेने गया था 27 वर्षीय अर्जुन, खाई में मिली देह

हजारों परिवारों का आता था शून्य बिजली बिल

बता दें कि हिमाचल में जयराम सरकार के दौरान प्रदेश भर में 125 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना शुरू की गई थी। इस योजना के शुरू होने से हजारों परिवार ऐसे थे, जिनका बिजली का बिल शून्य आता था। लेकिन सुक्खू सरकार के इस फैसले के बाद अब ऐसे उपभोक्ताओं को जोरदार झटका लगा है।

कांग्रेस ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का किया था वादा

बता दें कि हिमाचल में सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार ने हिमाचल की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के डेढ़ साल बाद भी सुक्खू सरकार अपना वादा नहीं निभा पाई। दूसरी तरफ जयराम सरकार के समय से लोगों को 125 यूनिट फ्री मिल रही बिजली को भी बंद कर दिया है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख