शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। आज भी प्रदेश भर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने आज के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। कल यानी 27 और 28 अगस्त को कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश का पूर्वानुमान है।
2 दिन के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 27 और 28 अगस्त को प्रदेशभर के ज्यादातर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 29 से 31 अगस्त तक प्रदेश में फिर से मौसम साफ रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: 2 माह पहले पैसे कमाने गया था दुबई, 5 माह की गर्भवती पत्नी को छोड़ गया अकेला
फिर होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 27 अगस्त से मानसून थोड़ा सक्रिय होगा और अगले 2 दिन तक बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में बारिश होगी।
आपको बता दें कि इस मानसून सीजन में अब तक 253 लोगों की मौत हो चुकी है, 383 लोग घायल और 30 लोग लापता हो गए हैं।
करोड़ों का हुआ नुकसान
प्रदेश में अब तक हुई बारिश से 119.54 करोड़ रुपए की सरकारी और निजी संपत्ति तबाह हो गई है। इस सीजन में कुल 134 घर पूरी तरह से जमींदोज हुए हैं और 382 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है। इसके अलावा 55 दुकानें, 3 लेबर शेड और 399 गौशालाएं भी तबाह हुई हैं।
यह भी पढ़ें: घर आए शख्स ने किशोरी से किया था मुंह काला, मिली ऐसी सजा- आप भी जानें
लोगों से एहतियात बरतने की अपील
हिमाचल प्रदेश में नदी-नाले लगातार उफान पर हैं। कई क्षेत्र में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। पहाड़ों से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। इसके चलते पुलिस ने लोगों से रात में यात्रा करने से बचने की अपील की है। साथ ही यात्रा करते हुए सावधानी बरतने की भी अपील की है।
यह बरतें सावधानी
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बद मुख्य रूप से हमें इस तरह सुरक्षित रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना चाहिए। पहले, हमेशा छाता या रेनकोट साथ रखें। जलभराव वाली जगहों से दूर रहें और सड़क पर पैदल चलने से बचें।
गीले वातावरण में बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें। वाहन चलाते समय धीमा चलें और ब्रेक का भी सावधानीपूर्वक उपयोग करें। अगर आप घर से कहीं बाहर हैं, तो किसी सुरक्षित स्थान पर रहें। साथ ही बारिश के बाद गंदे पानी से बचें, क्योंकि इसमें बैक्टीरिया और कीटाणु हो सकते हैं।