#यूटिलिटी

August 28, 2024

हिमाचल- नहीं थमेगा बारिश का सितम, 3 सितंबर तक 10 जिलों में अलर्ट जारी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर हो रही जोरदार बारिश ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है। वहीं हिमाचल मौसम विज्ञान केंद्र ने भी प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी है। विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

3 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी

शिमला में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच प्रदेश के कई स्थानों पर 3 सितंबर तक अलर्ट जारी किया है। बारिश का पूर्वानुमान के बीच तेज अंधड़ चलने का भी अलर्ट जारी है। वहीं, कल यानी 29 अगस्त को भी कई जिलों में बारिश होगी। यह भी पढे़ं: मनाली में फिर पकड़ी गई पंजाब की महिला: होटल में चल रहा था गंदा-खेल

शिमला में बारिश ने सताए लोग

राजधानी शिमला में आज दोपहर बाद भी बारिश हुई है। वहीं, ऊपरी हिमाचल में लगातार बारिश ने बागवानों के लिए संकट बढ़ा दिया है। इन दिनों सेब का सीजन पीक पर है और ऐसे में बारिश के कारण बागवान अपनी फसलों को मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे। वहीं कई जगह लैंडस्लाइड और सड़कों पर सैलाब आ गया है।

मानसून पड़ेगा कमजोर

हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों के लिए 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। किन्नौर और लाहुल-स्पीति को छोड़ ये अलर्ट प्रदेश के अन्य जिलों के लिए जारी किया गया है। वहीं 30 अगस्त से मानसून कमजोर पड़ेगा लेकिन 2 अगस्त के बाद एक बार फिर सक्रिय होने का पूर्वानुमान जताया गया है। यह भी पढ़ें: मानसून सत्र- आज फिर हंगामे के आसार- विपक्ष सदन में उठाएगा ये मुद्दे

मानसून सीजन में कम बरसे मेघ

प्रदेश में इस बार के मानसून सीजन में पिछले के मुकाबले 23 फीसदी कम मेघ बरसे हैं। जानकारी के अनुसार 1 जून से 27 अगस्त तक प्रदेश भर के सभी स्थानों में 453.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि 591.8 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना जाता है।

बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

बारिश के सैलाब ने जहां शिमला शहर में कई स्थानों पर मुश्किलों को बढ़ाया है वहीं, किन्नौर के निगुलसरी में फिर से लैंडस्लाइड हो गया है। इससे एक बार फिर पूरे किन्नौर का संपर्क जिला शिमला से टूट गया है। चंबा के भरमौर में पहाड़ी से पत्थर गिरने से पंजाब के एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, वहीं , बैजनाथ के दंपती चोटिल बताए जा रहे है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख