शिमला। हिमाचल प्रदेश में अभी कुछ दिन और मौसम खराब रहने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज सिरमौर जिले के कुछ स्थानों पर बाढ़ का अलर्ट दिया गया है। कल के लिए प्रदेश में फ्लैश फ्लड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
कितने दिन जारी रहेगा बारिश का दौर?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार, आज प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होगी और यह बारिश का दौर 20 अगस्त तक जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों के लिए प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है और भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के बैंक में हुआ करोड़ों का घोटाला, लोगों के FD वाले पैसे खा गया असिस्टेंट मैनेजर
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी शिमला समेत ऊना, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश होगी। जबकि, अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा या आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। IMD के अनुसार, कल से अगले 48 घंटों तक मानसून और सक्रिय होगा।
किन जिलों में येलो अलर्ट जारी?
- 15 अगस्त को चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर सभी 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
- जबकि, 16 अगस्त को किन्नौर को छोड़कर सभी 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में महिला ने एक साथ जन्मे 3 बच्चे, जाने कैसे होता है जुड़वा बच्चों का जन्म
सामान्य से ज्यादा हो रही बारिश
आपको बता दें कि जब से मानसून सीजन शुरू हुआ है- उसके बाद से अभी इस महीने में अच्छी बारिश हो रही है। हिमाचल की राजधानी शिमला को छोड़कर कोई भी जिला ऐसा नहीं है- जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई हो। शिमला में मूसलाधार बारिश हो रही है।
लोगों से एतिहात बरतने की अपील
हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले लगातार उफान पर हैं। कई क्षेत्र में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। पहाड़ों से लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है। इसके चलते पुलिस ने लोगों से रात में यात्रा करने से बचने की अपील की है। साथ ही यात्रा करते हुए सावधानी बरतने की भी अपील की है।
यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और…
प्रदेश में कितनी सड़कें बंद?
हिमाचल में पिछले चार दिनों में हुई भारी बारिश के कारण 213 सड़कें बंद हैं। इस कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्कूल-कॉलेजों में जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
लोगों को क्या आ रही मुसीबत?
बारिश के कारण बहुत सारे लोगों के मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं। कुछ लोगों की दुकानों, लेबर शेड, गाड़ियां और गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बिजली के ट्रांसफार्मर काम करना बंद कर गए हैं और पानी की पाइपें भी टूट गई हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आए स्कूटी सवार पति-पत्नी, 3 टुकड़ों में बंट गया महिला का शरीर
कभी नहीं भूलेगी 31 जुलाई की रात
उल्लेखनीय है कि बीती 31 जुलाई की रात को हुई भारी बारिश ने पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया है। इस आपदा में रामपुर उपमंडल के समेज गांव का नामोनिशान मिट गया है। त्रासदी में समेज गांव के कई परिवार उजड़ गए हैं। समेज से 36 लोग लापता हुए थे- जिनमें से 6 के शव अभी बरामद हुए हैं। जबकि, बाकी 30 लापता लोगों को ढूंढने के लिए अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।
अभी तक मौके से कोई शव बरामद नहीं हुआ है। समेज से करीब 60 किमी दूर सतलुज नदी पर बने डैम और अन्य इलाकों में शव बरामद हो रहे हैं। बता दें कि बीते 14 दिनों से लगातार NDRF, SDRF, सेना, पुलिस व होमगार्ड की खोजी टीमें अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं। मगर अब तक भी कई लापता लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है।