#यूटिलिटी

June 19, 2024

पूरे हिमाचल में बारिश का अलर्ट: उसके बाद फिर से गर्मी- जानें हफ्ते भर का हाल

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और लू से तप रहा है। ऐसे में सूबे के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिनों के लिए बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मगर दो दिन बाद लोगों को फिर से गर्मी सो दो-चार होना पड़ेगा।

गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 19 और 20 जून को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। जबकि, ऊपरी क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। अगले दो दिनों तक बारिश से तापमान सामान्य होगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। यह भी पढ़ें: नाहन में दुकान और यूपी में गाय कु.र्बान: ये ही है वो जावेद- उठी गिरफ्तारी की मांग

फिर झेलनी पड़ेगी हीट वेव

इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इस दौरान प्रदेश के मैदानी जिलों ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और बिलासपुर के क्षेत्रों में हीट वेव देखने को मिलेगी।

पूरे हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम

हालांकि, 21 जून से 25 जून तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 21 जून को मौसम खराब रह सकता है। जबकि, 22, 23 और 24 जून को सूबे के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना है। वहीं, 25 जून को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 52 साल के सिकंदर ने डिप्रेशन की जगह खा ली पुरानी दवा- हुआ निधन

इस दिन मानसून देगा दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 26 जून के बाद मानसून के दस्तक देने की संभावना है। मानसून आने से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों के गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

लू का रहा प्रकोप

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पड़ी रही भीषण गर्मी के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में लू की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश का जिला सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा और सोलन जिला भीषण लू के प्रकोप में रहा।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख