#यूटिलिटी

September 19, 2024

हिमाचल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे GS संधवालिया: अक्तूबर से संभालेंगे कमान

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर GS संधवालिया को चुना गया है। अब संधवालिया हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को उनके नाम की सिफारिश की है।

अक्तूबर के बाद बनेंगे HC के चीफ जस्टिस

बता दें कि GS संधवालिया पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने 11 जुलाई, 2024 को की गई पिछली सिफारिश को निरस्त किया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : 8 साल की बच्ची के साथ दो रिश्तेदारों ने किया था मुंह काला, ऐसे हुआ खुलासा वहीं, अब सिफारिश की गई है कि 18 अक्तूबर, 2024 को न्यायमूर्ति राजीव शकधर की सेवानिवृत्ति के बाद GS संधवालिया को प्रदेश के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया जाए।

कौन हैं GS संधवालिया

बता दें कि 30 सितंबर, 2011 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में GS संधवालिया को नियुक्त किया गया था। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम एस रामचंद्र राव के तबादले के बाद न्यायमूर्ति राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने का प्रस्ताव किया गया था। लेकिन इसके बाद अब GS संधवालिया कमान संभालेंगे । यह भी पढ़ें: इस दिन J&K चुनाव प्रचार पर निकलेंगे CM सुक्खू- PM मोदी को देंगे करारा जवाब

4 राज्य की सिफारिशों में बदलाव

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंगलवार को चार उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में अपनी पूर्व सिफारिशों में बदलाव किया। नए प्रस्ताव के अनुसार, मेघालय, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संबंध में परिवर्तन किए गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख