#यूटिलिटी

September 10, 2024

हिमाचल में दो दिन होगी भारी बारिश अलर्ट जारी, आज भी झमाझम बरसे मेघ

शेयर करें:

शिमला/मंडी। हिमाचल प्रदेश में आज मौसम विभाग के येलो अलर्ट की चेतावनी के बीच राजधानी शिमला, सोलन, मंडी सहित प्रदेश के कई अन्य क्षेत्रों में आज मंगलवार को झमाझम बारिश हुई है। कई इलाकों में भी तो इतनी भारी बारशि हुई कि सड़कों पर पानी आ गया और नालियां जाम होने से सड़कें तालाब बन गईं। ऐसा ही कुछ मंडी जिला में भी देखने को मिला।

गोहर का गणई चौक बना तालाब

मंडी जिला के गोहर के गणई चौक में अचानक हुई बारिश से पूरा ही चौक तालाब में बदल गया। यहां सड़क पार कर रहे एक दंपति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी का बहाव इतना तेज़ था कि दिव्यांग महिला सड़क पार करने से पहले ही दो बार सड़क पर गिर पड़ी। गनीमत ये रही कि जिस जगह यह महिला गिरी वहां पर पानी गहरा नहीं था। नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।

पानी से निकल रही महिला दो बार गिरी

वही, इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तालाब बने चौक को पार कर रही। दिव्यांग महिला पहले गिरती है फिर उसका पति उसे उठाता है और फिर महिला पानी मे गिर जाती है। यह भी पढ़ें: संजौली मामले पर सरकार का एक्शन, बाहरी लोगों के लिए पॉलिसी बनाएगी सरकार बताया जा रहा है कि पानी की सही निकासी ना होने के चलते पूरा पानी चौक में जमा हो जाता है जिससे वाहन चालकों के साथ साथ पैदल चलने वालों को भारी परेशानी होती है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का जल्द हल करवाने की मांग की।

दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

बता दंे कि मौसम विभाग ने हिमाचल में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग की मानें तो कल यानी बुधवार 11 सितंबर और 12 सितंबर को भी प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना है, जबकि 13 और 14 सितम्बर को कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि एहतियात बरतें और नदी नालों से दूर रहें। यह भी पढ़ें: हिमाचल में रैगिंग : यूनिवर्सिटी में फर्स्ट इयर के छात्र संग सीनियर्स ने पार की हदें

अगस्त और सितंबर माह में हुई सामान्य बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि सिरमौर और बिलासपुर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त और सितंबर में सामान्य बारिश हुई है। जबकि जून से अभी तक 21 फीसदी कम बारिश हुई है। 13 सितंबर से मानसून की बारिश में बढ़ोतरी की संभावना है। जिससे निचले मध्यवर्ती जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: विरोध करता रहा विपक्ष और सरकार ने महंगी कर दी बिजली, विधेयक पास

प्रदेश की 75 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप

हिमाचल में पिछले दिनों से हो रही बारिश के चलते प्रदेश भर में कई जगह भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं। इन भूस्खलन से करीब 75 सड़कें, दो पुल व एक नेशनल हाईवे ठप हो गया है। लोक निर्माण विभाग बंद हुई सड़कों को वहाल करने में जुटा हुआ है।

खड्ड के बीचों बीच फंस गए बच्चे

बता दें कि सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खैरी के पास कुछ बच्चे खड्ड के बीचों बीच खेल रहे थे। इसी बीच अचानक खड्ड का जलस्तर बढ़ गया और यह बच्चे बीच में फंस गए। ऊपरी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद खड्ड में ये तेज बहाव आया था जिसकी चपेट में बच्चे आ गए। खड्ड में पानी बढ़ता देख बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर बैठे मोटी कमाई करने चली थी महिला, लगा 20.38 लाख का चूना इस बीच लोगों की नजर बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में रस्सियां डालकर बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इसके बाद बच्चों को निकालने के लिए मौके पर क्रेन को बुलाया गया। बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख