शिमला। हिमाचल प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने हिमाचल के करीब 59 हजार से अधिक राशन कार्डों को ब्लॉक कर दिया है। ऐसे में अब आने वाले समय में डेढ़ लाख से भी अधिक उपभोक्ताओं को सस्ते राशन के डिपुओं में सस्ते राशन का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में इन लोगों को अब महंगे दामों पर राशन खरीदना पड़ेगा।
59 हजार राशन कार्ड किए ब्लॉक
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने प्रदेश के राशन डिपुओं में सस्ते राशन की वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए ई केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की है। जिसके अनुसार एक राशन कार्ड में दर्ज सभी उपभोक्ताओं को डिपुओं में जाकर अपनी वेरिफिकेशन करवानी होगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : अंग्रेजी टीचर की काली करतूत, क्लास में छात्रा के साथ की गंदी हरकत
सरकार ने ई केवाईसी के लिए तीन बार तारीख को आगे बढ़ाया, ताकि छूट गए लोग अपनी ई केवाईसी करवा सकें। बावजूद इसके अभी तक प्रदेश के 59 हजार से अधिक राशन कार्ड धारकों ने अपनी ई केवाईसी नहीं करवाई। जिसके चलते अब विभाग ने इन 59 हजार से अधिक राशन कार्डों को ब्लॉक कर दिया है।
20 फीसदी ने नहीं करवाई ई केवाईसी
बता दें कि विभाग ने कई महीनों तक ई केवाईसी करवाने के लिए बार बार तिथि के आगे बढ़ाया। लेकिन फिर अब तक 80 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने ही अपनी ईकेवाईसी करवाई है। जबकि 20 फीसदी राशन कार्ड धारकों ने अपनी ई केवाईसी नहीं करवाई है। विभाग ने 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी का मौका दिया है। लाभार्थी ई.केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो कार्ड को अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू हुई 6200 शिक्षकों की भर्ती, पंजाबी-उर्दू के भी रखे जाएंगे टीचर
1.59 लाख उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा सस्ता राशन
ऐसे में अब जिन उपभोक्ताओं ने ई केवाईसी नहीं करवाई है, उन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड विभाग ने ब्लॉक कर दिए हैं। जिसका असर प्रदेश के 1.59 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। इन 1.59 लाख उपभोक्ताओं को अब डिपुओं में सस्ता राशन नहीं मिलेगा और उन्हें बाजारों में महंगे दामों पर सामान खरीदना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : दिवाली पर करोड़ों कमाए.. पर पेंशन देना भूल गया HRTC; अभी तक कर रहे इंतजार
किस जिला में कितने कार्ड ब्लॉक
प्रदेश में ई-केवाईसी न होने के कारण 59998 कार्ड ब्लॉक किए हैं। इनमें 159146 लाभार्थी शामिल हैं।
- बिलासपुर जिला में 2659 राशन कार्ड
- चंबा जिला में 8943 राशन कार्ड
- हमीरपुर में 2174 राशन कार्ड
- कांगड़ा जिला में 23152 राशन कार्ड
- किन्नौर जिला में 260 राशन कार्ड
- कुल्लू जिला में 3974 राशन कार्ड
- मंडी जिला में 3554 राशन कार्ड
- शिमला जिला में 10041
- सिरमौर जिला में 327
- सोलन में 377 और ऊना में 4537 राशन कार्ड ई.केवाईसी न होने के कारण ब्लॉक किए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चों को छोड़कर घर लौट रहा था पिता, गहरी खाई में गिरी कार