धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के 17 हजार से भी अधिक राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अब सस्ते राशन के डिपुआंे में सामान नहीं मिलेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग ने प्रदेश भर के 17 हजार से अधिक राशनकार्ड को ब्लॉक कर दिया है। जिससे इन लोगों को अब डिपुओं में सस्ते राशन की सुविधा नहीं मिलेगी।
17 हजार राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा डिपुओं में सामान
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने यह कार्रवाई उन राशनकार्ड धारकों पर की है, जिन्होंने अभी तक अपने ई-केवाईसी नहीं करवाई थी। ऐसे में विभाग ने अब इन 17065 राशन कार्ड को ब्लॉक करने का काम शुरू कर दिया है। यानी अब इन लोगों को डिपुओं में सस्ते राशन से हाथ धोना पड़ सकता है।
ई-केवाईसी के लिए विभाग ने कई बार बढ़ाई डेट
दरअसल विभाग ने राशनकार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने को कहा था। इसके लिए विभाग ने कई बार लोगों को राहत देने के लिए अतिरिक्त दो से तीन माह का समय भी दिया। बावजूद इसके कई राशनकार्ड उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई। विभाग ने अब ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की थी।
ई-केवाईसी को 30 सितंबर तक का दिया था समय
30 सितंबर तक भी प्रदेश के लगभग 17065 राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई। जिसके बाद अब विभाग ने इन 17065 राशन कार्ड को ब्लॉक कर दिया है और आने वाले समय में ई-केवाईसी ना करवाने वाले इन 17065 राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सस्ता राशन नहीं मिलेगा।
ई-केवाईसी के लिए विभाग लांच करेगा मोबाइल एप
हालांकि विभाग अब राशन कार्ड धारकों को एक और सुविधा देने जा रहा है। विभाग जल्द ही एक ऐप भी लॉंच करने वाला है। उपभोक्ता इस ऐप के माध्यम से भी घर बैठे अपनी ई केवाईसी करवा सकेंगे। इस ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा और घर बैठे ही अपनी और अपने परिवार की ई केवाईसी की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक साथ गांव से किसी काम के लिए निकले दो यार, नाले में गिर गई कार
क्या बोले कांगड़ा के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक
जानकारी देते हुए कांगड़ा के खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह पंवर ने बताया कि जिन राशन कार्ड में किसी भी सदस्य ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, ऐसे राशन कार्डों को ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कांगड़ा जिला में 76 प्रतिशत के करीब ई-केवाईसी हो चुकी है, जबकि 24 प्रतिशत लोगों की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है। उपभोक्ताओं से अपील है कि वे ई-केवाईसी को पूरा करें।
यह भी पढ़ें : सवा करोड़ की बस में सफर करेगें हिमाचली- 300 नई बसों की खरीद में जुटी सुक्खू सरकार
प्रदेश के 16 लाख उपभोक्ताओं ने नहीं करवाई ई-केवाईसी
प्रदेश के 16 लाख उपभोक्ताओं ने अभी ई-केवाईसी नहीं करवाई है। प्रदेश में अब तक कुल 73 लाख में से 57 लाख उपभोक्ता ई-केवाईसी करवा चुके हैं, जबकि 16 लाख की ईकेवाईसी होना बाकी है। अकेले कांगड़ा जिला में ऐसे 24000 राशन कार्ड हैं, जिनकी ई-केवाईसी पूरी नहीं हो पाई है। प्रदेश भर में ये आंकड़ा लाखों में है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : सस्ते राशन में कोई कटौती नहीं, जानें कितना मिलेगा आटा-चावल
कांगड़ा जिला में 9569 राशन कार्ड ब्लॉक
विभाग ने जिला कांगड़ा में 9569 राशन कार्ड अब तक ब्लॉक कर दिए हैं और अन्य को ब्लॉक करने की प्रक्रिया चल रही है। इसी तरह से जिला चंबा के 7496 राशन कार्ड ब्लॉक कर दिए गए हैं। यही प्रक्रिया प्रदेश के अन्य जिला में भी चल रही है।