शिमला। देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित भुंतर हवाई अड्डे से अब पिंक सिटी कहे जाने वाले राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहर जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। यह उड़ान अगले सोमवार से शुरू होगी और सप्ताह में दो बार उपलब्ध होगी।
इतने पैसों में कुल्लू से जयपुर का सफर
अब यात्री ₹2500 में भुंतर से जयपुर का सफर तय कर सकेंगे। इस नई हवाई सेवा से कुल्लू जिले के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बस स्टेंड पर मिला गुमशुदा बच्चा, 15 साल बता रहा अपनी उम्र
यात्रियों के बचेंगे हजारों रुपए
इससे पहले जयपुर जाने के लिए यात्रियों को अधिकतर टैक्सियों का सहारा लेना पड़ता था। जिसमें करीब ₹30,000 का खर्च आता था। अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कुल्लू-जयपुर उड़ान की सुविधा शुरू की है। जिससे यात्री कम समय और कम पैसे में यह यात्रा कर सकेंगे।
यह है समय सरिणी
- एलायंस एयर का 71 सीटर विमान सुबह 8:20 बजे जयपुर से उड़ान भरेगा।
- विमान सुबह 10:15 बजे भुंतर हवाई अड्डे पर लैंड करेगा।
- भुंतर में 20 मिनट का ठहराव होगा।
- विमान सुबह 10:35 बजे भुंतर से जयपुर के लिए वापस उड़ान भरेगा।
- विमान 12:40 बजे जयपुर पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : एक साथ कुएं में डूब गए थे पति-पत्नी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
कितनी बार भरेगा उड़ान?
बात दें कि, यह सेवा हफ्ते में दो बार सोमवार और बुधवार को संचालित की जाएगी। भुंतर से अन्य राज्यों के लिए सीधी उड़ानों के साथ कुल्लू-मनाली और जयपुर दोनों जगहों पर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
पर्यटन उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक सिद्धार्थ कदम ने बताया कि, इस सेवा से पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। वहीं, होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि अन्य शहरों के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार से कुल्लू-मनाली के पर्यटन उद्योग को फायदा होगा।