शिमला। हिमाचल के बाजारों में इन दिनों त्योहारी सीजन की चहल-पहल लगी हुई है। सूबे की कपड़ों, मिठाइयों, गहनों आदि की दुकानों पर काफी रौनक देखने को मिल रही है। त्योहारी सीजन के चलते लोग मिठाई की खूब खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में हिमाचल मिल्क फेडरेशन ने भी त्योहारी सीजन में मिठाइयां बेचने का फैसला लिया है।
मिल्क फेडरेशन बेचेगा मिठाइयां
जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन के विपणन प्रबंधक डॉ. संदीप ठाकुर ने बताया कि 26 अक्टूबर से फेडरेशन के 28 स्टॉल प्रदेशभर में लगाएं जाएंगे। मिल्क फेडरेशन के स्टॉलों पर बिकने वाली सभी मिठाइयां शुगर फ्री होंगी- जो कि लोगों के लिए सेहतमंद भी होंगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : पत्नी के साथ चल रह था विवाद, परेशान पति ने उठाया गलत कदम
हर जिले में लगाएं जाएंगे स्टॉल
मिल्क फेडरेशन द्वारा प्रदेश के हर जिले में मिठाई के स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर कई तरह की मिठाइयां बेची जाएंगी। साथ ही सेलिब्रेशन और गिफ्ट पैक भी लोगों के लिए उपलब्ध होंगे।
क्या है मिठाइयों के दाम?
मिल्क फेडरेशन के स्टॉल पर हर तरह की मिठाइयां उपलब्ध होंगी। मिल्क फेडरेशन ने इन मिठाइयों के लिए दाम तय किए हुए हैं और ये मिठाइयां पैकिंग में मिलेंगी। जैसे कि-
- 400 ग्राम मोतीचूर लड्डू- 200 रुपए
- 800 ग्राम मोतीचूर लड्डू- 350 रुपए
- 400 ग्राम पंजीरी- 290 रुपए
- 800 ग्राम पंजीरी- 570 रुपए
- 400 ग्राम पहाड़ी बर्फी- 275 रुपए
- 400 ग्राम माह दाल पिन्नी- 275 रुपए
- 800 ग्राम माह दाल पिन्नी- 495 रुपए
यह भी पढ़ें: हिमाचल : पैसा कमाने के लिए 2 सगी बहनें बेचती थी नशा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिलेंगी शुगर फ्री मिठाइयां
मिल्क फेडरेशन के स्टॉल पर शुगर फ्री मिठाइयों में-
- 400 ग्राम मिल्क केक- 370 रुपए
- 400 ग्राम कोकोनट बर्फी- 370 रुपए
- 400 ग्राम पहाड़ी बर्फी- 370 रुपए
इसके अलावा इन स्टॉलों पर और भी बहुत सारी मिठाइयां मिल जाएंगी। जैसे कि-
- सोन पापड़ी/पतीसा
- ब्राइन पेड़ा
- रोस्टेड चना बर्फी
यह भी पढ़ें: हिमाचल के डाकघर में लाखों का घोटाला- अब CBI करेगा मामले की जांच
करवा सकते हैं गिफ्ट पैक
इतना ही नहीं मिल्क फेडरेशन के स्टॉलों पर लोगों को सेलिब्रेशन और गिफ्ट पैक करवाने की सुविधा भी दी जाएगी। मिल्क फेडरेशन की ओर से गिफ्ट पैक और सेलिब्रेशन भी तैयार किए गए हैं। जिसमें-
- 800 ग्राम का सेलिब्रेशन पैक- 550 रुपए
- एक किलो रसगुल्ले- 240 रुपए
- एक किलो गुलाब जामुन- 240 रुपए
- गुलाब जामुन, ब्राउन पेड़ा और कुकीज का गिफ्ट पैक- 620 रुपए
- गुलाब जामुन, रोस्टेड चना बर्फी, काजू बर्फी, ड्राई फ्रूट और बिस्किट का गिफ्ट पैक- 1000 रुपए