शिमला। हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। एक तरफ सुक्खू सरकार जहां कम छात्रों वाले स्कूलों को मर्ज कर रही है। वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए नई भर्तियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में अब प्रदेश की सुक्खू सरकार हिमाचल में प्री प्राइमरी में 6200 शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है।
शिक्षा मंत्री ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के दिए निर्देश
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बीते रोज ही राज्य सचिवालय में विभागीय कामकाज की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बड़ी बात यह है कि हिमाचल में अब उर्दू और पंजाबी विषय भी पढ़ाए जाएंगे और इसके लिए शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव पारित किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : अंग्रेजी टीचर की काली करतूत, क्लास में छात्रा के साथ की गंदी हरकत
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन करेगा प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती
बता दें कि प्रदेश में प्री प्राइमरी में 6200 शिक्षकों की भर्ती इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के माध्यम से की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय से भर्ती संबंधी कुछ जानकारियां मांगी हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कॉरपोरेशन द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवाने और सभी प्रकार की आपत्तियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चों को छोड़कर घर लौट रहा था पिता, गहरी खाई में गिरी कार
उर्दू और पंजाबी विषय के लिए होगी 104 शिक्षकों की भर्ती
बैठक में एससीईआरटी सोलन और जिला डाइट में शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर भी मंथन किया गया। शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की नियुक्तियों से संबंधित एक एसओपी बनाने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में उर्दू के 70 और पंजाबी विषय पढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार 34 शिक्षकों की भर्ती करेगी। जिस पर भी बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। उर्दू और पंजाबी विषयों के शिक्षकों की भर्ती के संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट बैठक में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें : खट्टर-सुक्खू की बैठक ख़त्म: हिमाचल को क्या मिला- क्या नहीं ? जानें डिटेल
इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
राज्य सचिवालय में हुई बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। जिसमें शिक्षकों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजने बारे चर्चा हुई। शिक्षा मंत्री ने विदेश भ्रमण पर जाने वाले शिक्षकों की सूची जल्द बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों को मंडी जिला के धर्मपुर में निर्माणाधीन अटल आर्दश विद्यालय को भी जल्द तैयार करवाने के निर्देश दिए गए हैं।