#यूटिलिटी

October 28, 2024

सुक्खू सरकार को बिजली कर्मचारियों ने दिवाली तक दी राहत, जानें कब करेंगे उग्र आंदोलन

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरांे ने प्रदेश की सुक्खू सरकार के खिलाफ अपने संघर्ष का आगाज कर दिया। इन कर्मचारियों ने आज पूरे प्रदेश के 61 जगहों पर धरने प्रदर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और बिजली बोर्ड में पदों को खत्म करने की अधिसूचना वापस लेने के साथ साथ निकाले गए 81 आउटसोर्स चालकों को फिर से नौकरी पर रखने की मांग की।

प्रदेश भर में गरजे बिजली बोर्ड कर्मचारी

राजधानी शिमला में बोर्ड मुख्यालय कुमार हाउस के बाहर सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। प्रदेशभर में आयोजित इस प्रदर्शन में बिजली बोर्ड के पेंशनर भी शामिल हुए। कर्मचारियों और अभियंताओं ने उनकी मांगों को ना मानने पर जहां ब्लैक आउट की चेतावनी दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने साथी से खुलवाया मुंह और अरेस्ट हो गए 6 तस्कर, राधे गैंग का सच जानिए वहीं आने वाले समय में अपने आंदोलन को उग्र करने की बात कही। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों और सरकार के बीच टकराव देखने को मिलेगा।

क्या हैं कर्मचारियों की मांगे

  • विद्युत कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली
  • इंजीनियरों के समाप्त किए गए 51 पदों की बहाली
  • नौकरी से हटाए गए 81 ड्राइवरों को वापस नौकरी देना

दिवाली तक टाला आंदोलन

संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने कहा कि दिवाली के त्यौहार को देखते हुए आंदोलन कुछ दिन के लिए टाला गया है और सरकार को 15 दिन का और समय दिया गया है। यह भी पढ़ें : अनुराग बोले: कांग्रेस से नहीं चल रही सरकार, सत्ता संभालते ही लगा दिया समस्याओं का अंबार यदि इस बीच सरकार इन मुद्दों का कोई समाधान नहीं करती तो संयुक्त मोर्चा एक बड़े एलान की ओर आगे बढ़ेगा, जिसकी दिवाली के बाद अधिसूचित कर दी जाएगी। बता दंे कि संयुक्त मोर्चा इससे पहले मांगे पूरी नहीं होने की सूरत में दिवाली के बाद प्रदेश में ब्लैक आउट की चेतावनी दे चुका है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में बंद किए जा रहे राशन कार्ड, जानें क्या है पूरा मामला

सरकार के किन फैसलों से गरमाया मुद्दा

संयुक्त मोर्चे के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी 21 महीने से पुरानी पेंशन योजना की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस बीच सरकार ने 2 ऐसे फैसले लिए हैं, जिससे बिजली बोर्ड के कर्मचारियों में रोष है। यह भी पढ़ें : पति की आंखों के सामने खाई में लुढ़कती चली गई पत्नी, नहीं बचा पाया बेचारा उन्होंने बताया कि इंजीनियरों के 51 पद समाप्त करने और 81 ड्राइवरों को नौकरी से हटाने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे वापस नहीं लिया गया तो कर्मचारी काम छोड़कर उग्र आंदोलन करेंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख