हिमाचल में नए साल पर लाखों उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, महंगी मिलेगी बिजली

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को नए साल पर महंगाई का झटका लगने वाला है। यानी नए साल के पहले ही महीने बिजली का बिल चुकाने के लिए उन्हें अपनी जेबी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। प्रदेश में पहली जनवरी से बिजली मंहगी मिलेगी। वहीं एक व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक बिजली के मीटर वालों की सब्सिडी भी खत्म होने वाली है।

बिजली बिल में जुड़ेगा दूध उपकर

दरअसल हिमाचल प्रदेश में नए साल से बिजली के बिल में प्रति यूनिट पर्यावरण और दूध का अतिरिक्त शुल्क जुड़ने वाला है। बिजली विभाग ने इसका प्रपोजल तैयार कर लिया है और नए साल से इसे लागू भी कर दिया जाएगा। पहली जनवरी से आने वाले बिजली बिल के साथ दूध और पर्यावरण का सेस भी जुड़ने से बिजली बिलों में बढ़ौतरी होगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो माह पहले दूल्हा बना जवान, आज तिरंगे में लिपटा आएगा घर

राज्यपाल ने विधेयक को दी मंजूरी

हिमाचल की सुक्खू सरकार घरेलू उपभोक्ताओं से जनवरी के बिजली बिल के साथ प्रति यूनिट 10 पैसे दूध उपकर भी वसूल करेगी। मानसून सत्र में सुक्खू सरकार ने इस विधेयक को पारित कर इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा था। अब राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मानसून सत्र में पारित विद्युत शुल्क संशोधन अधिनियम 2024 को मंजूरी दे दी है।

जनवरी से दूध उपकर जोड़कर आएगा बिजली बिल

बिजली विभाग की मानें तो राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद अब इसी महीने बिजली की नई दरें लागू करने को लेकर अधिसूचना जारी की जा सकती है। जिसके अनुसार अगले महीने यानी नए साल के पहले जनवरी 2025 से दूध उपकर जोड़ कर बिजली उपभोक्ताओं को बिल जारी किए जाएंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को भगा ले गया युवक, तलाश में दर-दर भटक रहा पिता हालांकि घरेलू उपभोक्ताओं से सिर्फ दूध कर ही वसूला जाएगा, उनसे पर्यावरण उपकर नहीं लिया जाएगा। वहीं जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल जोरो आता है, उनसे भी किसी तरह का दूध उपकर नहीं लिया जाएगा।

उद्योगों से वसूला जाएगा दूध और पर्यावरण सेस

हिमाचल प्रदेश में स्थित लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों के अलावा वाणिज्यिक, स्टोन क्रशर, अस्थायी कनेक्शन, चार्जिंग स्टेशन मालिकों से दूध और पर्यावरण उपकर दोनों ही वसूल किए जाएंगे। इन उपभोक्ताओं से 10 पैसे प्रति यूनिट दूध उपकर और 2 पैसे से लेकर छह रुपए तक पर्यावरण उपकर वसूल किया जाएगा। यह भी पढ़ें : कार को बस ने मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के पांच सदस्य से सवार

तीन श्रेणियों में बांटे हैं उद्योग

दूध और पर्यावरण उपकर के लिए उद्योगों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। जिसमें लघु उद्योगों से 2 पैसे प्रति यूनिट, मध्यम उद्योगों से 4 पैसे प्रति यूनिट और बड़े उद्योगों से 10 पैसे प्रति यूनिट उपकर वसूल किया जाएगा। वहीं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं पर 10 पैसे, अस्थायी कनेक्शनों पर 2 रुपए और स्टोन क्रशरों पर 2 रुपए प्रति यूनिट पर्यावरण उपकर लगाया जाएगा। वहीं, बिजली वाहन चार्जिंग स्टेशनों से 6 रुपए प्रति यूनिट उपकर वसूला जाएगा। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू आधे शीतकालीन सत्र में ही रहेंगे उपस्थित, जानें क्या है कारण

एक बिजली मीटर पर ही मिलेगी सब्सिडी

सुक्खू सरकार की नई व्यवस्था के अनुसार अब हिमाचल में एक व्यक्ति के नाम पर सिर्फ एक बिजली मीटर पर ही सब्सिडी मिलेगी। यानी अगर एक व्यक्ति के नाम पर अधिक बिजली मीटर हैं तो उसे सिर्फ एक बिजली मीटर पर ही सब्सिडी मिलेगी, अन्य पर किसी तरह की कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी। इसके लिए बिजली विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं की इकेवाईसी करवाने काम शुरू कर दिया है। यह भी पढ़ें : युवाओं के साथ राजनीति कर रही सुक्खू सरकार, अंधेरे में धकेल रही भविष्य- जयराम

एक परिवार एक मीटर योजना

इसी तरह से सरकार की तरफ से मिल रही 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ भी एक परिवार एक मीटर पर ही मिलेगा। यानी एक से अधिक बिजली मीटर होने पर अन्य पर जीरो बिल नहीं आएगा। इसी तरह से बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट से अधिक बिजली खपत पर भी सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख

हमारे बारे में जानें

देखने और सुनने में तो यह तीन भाषा के शब्दों को तोड़-मरोड़ कर तय किया हुआ नाम है लेकिन भाषाई परिधि को लांघकर इन शब्दों को देखेंगे तो आपको देवभूमि हिमाचल प्रदेश से जुड़ी ख़बरों और सूचनाओं का भंडार मिलेगा। जो आपको प्रदेश की समसामयिक घटनाओं, राजनीतिक उथलपुथल से दो-चार तो कराएगा ही लेकिन इसके साथ ही एक नजरिया भी देगा जिससे आप और अधिक जागरूक हो सकेंगे।

संपर्क करें:

yogeshwar@news4himachal.in

© News4Himachal 2024 | All rights reserved