#यूटिलिटी

November 14, 2024

हिमाचल: देवस्थान पर बनाई मस्जिद, फिर सड़कों पर उतरेगा हिंदू समाज

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण की चिंगारी ने पूरे हिमाचल में आग लगा दी थी। संजौली से उठी चिंगारी से सबसे पहले मंडी में आग लगी थी। छोटी काशी के नाम से मशहुर मंडी जिला मुख्यालय के जेल रोड पर बनी मस्जिद को लेकर हिंदू समाज और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए थे। अब यह मामला एक बार फिर तुल पकड़ने वाला है।

मंडी में सड़कों पर उतरेगा हिंदू समाज

हिंदू संगठनों ने मंडी में एक बार फिर से सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है। छोटी काशी देवभूमि संघर्ष समिति 19 नवंबर को मंडी शहर में धरना प्रदर्शन करेगी। यह धरना प्रदर्शन मंडी शहर के सेरी मंच पर मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर किया जाएगा। आज गुरुवार को संघर्ष समिति के संयोजक गोपाल कपूर और सह संयोजक प्रदीप बहल ने यह जानकारी दी। यह भी पढ़ें हिमाचल : पांच बहनों से छिन गया इकलौता भाई, लिफ्ट लेकर आ रहा था घर

देवस्थल पर कब्जा कर बनाई मस्जिद

गोपाल कपूर और गगन प्रदीप बहल ने कहा कि मंडी जिला मुख्यालय के जेल रोड़ पर जहां मस्जिद बनी हुई है, वह पहले हिंदुओं को देवस्थान हुआ करता था। जिसका यहां पर प्रमाण भी मिले हैं। उनके अनुसार राजस्व रिकार्ड में यह खसरा नंबर 1280 है। संयोजक और सह संयोजक ने कहा कि हिंदुओं के देवस्थान की जमीन पर गलत तरीके से कब्जा किया गया और बाद में यहां पर मस्जिद बना दी गई। यह भी पढ़ें : मजदूर को ट्राले ने रौंदा, घर पर पिता का इंतजार कर रहे थे मासूम बच्चे

प्रशासन से की जाएगी खुदाई की मांग

कई बार प्रशासन से मस्जिद वाले स्थान की खुदाई करवाने की मांग की गई, लेकिन प्रशासन ने आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। बार बार आग्रह करने के बाद भी जब प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी, जिसके चलते अब दोबारा से संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह 19 नवंबर को 11 बजे मंडी शहर के एतिहासिक सेरी मंच पर एकत्रित हो, ताकि सरकार व प्रशासन पर इस स्थान की खुदाई और वापसी को लेकर दवाब बनाया जा सके। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाइक खड़ी करते सड़क पर गिरा सवार, ऊपर चढ़ गया ट्रक

शांतिपूर्ण तरीके से होगा प्रदर्शन

छोटी काशी देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक गोपाल कपूर और सह संयोजक गगन प्रदीप बहल ने कहा लोगों से अपील की है कि यह प्रदर्शन शांति पूर्वक तरीके से किया जाएगा। इसमें किसी तरह के हथियार या अन्य सामग्री लेकर ना आएं।

मंडी के अवैध निर्माण को गिराने के आदेशों पर लगी है रोक

बता दें कि मंडी के जेल रोड़ पर बनी मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर पहले भी कई बार प्रदर्शन हो चुके हैं। हिंदू संगठन तीन बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। पहली बार 10 सितंबर को प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद 13 और फिर 28 सितंबर को प्रदर्शन हुआ था। 28 सितंबर के प्रदर्शन में हिंदू संगठनों के साथ संतों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। बता दें कि मंडी नगर निगम की कोर्ट ने 13 सितंबर अवैध निर्माण को गिराने के आदेश दिए थे, लेकिन अब शिमला में टीसीपी के प्रधान सचिव की कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख