शिमला। हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन इन दिनों अपने पीक पर चल रहा है। मौसम की मार के चलते कम सेब उत्पादन का दंश झेल रहे सूबे के सेब उत्पादकों को पिछले साल की तरह एक बार फिर से मशहूर उद्योगपति अदाणी की कंपनी ने बड़ा झटका दिया है।
पिछले साल से भी कम रखा है दाम
प्रदेश के बागवानों से सबसे अधिक मात्रा में सेब खरीदने वाली कंपनी अदाणी एग्रो फ्रेश लिमिटेड ने पिछले साल की तुलना में इस साल सेब की कीमतों में बड़ी गिरवाट लाई है और सेब की कीमतों को 15 रुपए किलो तक कम कर दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के बड़े अस्पताल की लापरवाही, डिलवरी के बाद महिला को लगाए गलत टांके
मार्केट हुए क्रैश
वहीं, अदाणी द्वारा इस साल रेट ओपन करने के बाद पिछली साल की तरह ही हिमाचल का सेब मार्केट क्रैश हो गया है, जिसके चलते बागवानों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
- पिछले साल का रेट : 95 रुपए किलो
- इस साल का रेट : 80 रुपए किलो
आपको बता दें की अदाणी की कंपनी द्वारा टॉप क्वालिटी सेब की कीमत को इतना कम रखने के कारण अब अन्य निजी कम्पनियां भी इसी रेट पर सेब खरीदने लगी हैं। जिसके कारण हिमाचल के बागवानों को बड़ा घाटा झेलना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल छोड़ने वाले हैं 100 इंडस्ट्रियलिस्ट, CM सुक्खू के कान खड़े, दिया बड़ा बयान
क्या चल रहा है मार्केट रेट
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल हिमाचल की मंडियों में टॉप क्वालिटी सेब की औसत कीमत 120 से लेकर 140 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रही हैं। मगर अदाणी द्वारा रेट ओपन किए जाने के बाद यह तय माना जा रहा है कि अब हिमाचल में सेब के दाम काफी ज्यादा तेजी से गिरने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: कंगना की फिल्म में लगेंगे तीन कट, होंगे 10 बदलाव, रिलीज का रास्ता हुआ साफ
भड़के बागवान- बैठक बुलाई
वहीं, अदाणी की कंपनी के द्वारा मनमाने तरीके से सेब के दाम तय किए जाने के बाद स्थानीय बागवान इस मामले को लेकर काफी ज्यादा भड़क उठे हैं। इस विषय पर अपनी नाराजगी जताते हुए बागवानों में ठियोग में एक बैठक बुलाई। जहां पर बागवानों के खिलाफ हो रहे इस अन्याय को लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी।