धर्मशाला। धर्मशाला स्थित विश्व के सबसे खूबसूरत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (HPCA) में देश भर के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियंस का महाकुंभ लगने जा रहा है।
सितम्बर महीने के आखिर में आपको अनुभव सिंह बस्सी, अभिषेक उपमन्यु, हर्ष गुजराल, समय रैना, आकाश गुप्ता और स्वाति सचदेवा सरीखे कुल 52 स्टैंडअप कॉमेडियंस धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे।
कॉमेडियंस क्रिकेट लीग का सीजन 2
आपको बता दें कि चंडीगढ़ के मशहूर कॉमेडी क्लब 'द लाफ क्लब' के द्वारा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में कॉमेडियंस क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आयोजन करवाया जा रहा है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में देश भर के मशहूर कॉमेडियंस तीन टीमों में बंटकर आपस में क्रिकेट का मुकाबला खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: स्कूटी पर लिफ्ट लेकर घर जा रही थी रमा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर और…
कब होगा मुकाबला
द लाफ क्लब (The Laugh Club) की तरफ से करवाए जा रहे इस क्रिकेट लीग का आयोजन धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 28 और 29 सितम्बर को होना तय हुआ है। कॉमेडियंस क्रिकेट लीग के पहले दिन तीनों टीमों का आपस में एक-एक मैच करवाया जाएगा। इसके बाद 29 सितम्बर को दो फाइनलिस्ट टीमों के बीच भिडंत होगी।
यह भी पढ़ें: पहाड़ी से गिरे पत्थर, बुआ-भतीजे की गई जान; पीठ पर बांधा मासूम घायल
टीमों के नाम
- मुंबई मेस्ट्रोस (Mumbai Maestros)
- दिल्ली डिस्ट्रॉयर (Delhi Destroyers)
- चंडीगढ़ चैलेंजर्स (Chandigarh Challengers)
कौन-कौन से कॉमेडियंस खेलने आएंगे- जानें प्रमुख नाम
अनुभव सिंह बस्सी, हर्ष गुजराल, गौरव कपूर, रवि गुप्ता, समय रैना, राहुल दुआ, स्वाति सचदेवा, अपूर्व गुप्ता, शशि धीमान, गौरव गुप्ता, आकाश गुप्ता, निशांत तंवर, प्रत्युष चौबे, आशीष सोलंकी, आदित्य कुल्लू, गोपाल दत्त, आकाश मेहता, विपुल गोयल, देवेश दीक्षित, श्रेया प्रियम रॉय जैसे देश के कुल 52 मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियंस इस लीग का हिस्सा बनेंगे।
यह भी पढ़ें: कल PM मोदी आ रहे हिमाचल! सुनेंगे आपदा प्रभावितों की सिसकियां- राहत की आस
जल्द ही लाइव होंगे टिकट्स
अब अगर आप इस ख़ास क्रिकेट लीग का लुत्फ़ स्टेडियम में बैठकर उठाना चाहते हैं। तो हम आपको बता दें कि जल्द ही द लाफ क्लब (The Laugh Club) की आधिकारी वेबसाईट और बुक माई शो इस टूर्नामेंट की टिकट्स को लाइव कर दिया जाएगा। जहां से आप टिकट्स की खरीद कर सकते हैं।