#यूटिलिटी

April 11, 2025

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठंडक, शिमला में ओले; 5 जिलों में आज मौसम रहेगा बेरहम

किसान खुश, बागवानों को सेब की फिक्र 

शेयर करें:

Himachal weather will remain harsh in 5 districts

 शिमला। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हिसाब से हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली। पश्चिमी विक्षोभ के कारण शिमला में जहां बारिश के साथ ओले गिरे, वहीं कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी में तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को ऊना समेत 5 जिलों में तूफान और गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 

 

शिमला में तेज बारिश के कारण लोअर और मिडिल बाजार में दुकानों में पानी घुस गया। शिमला के ऊपरी इलाकों में ओले गिरने से सफेद चादर बिछ गई। कांगड़ा में जहां धौलाधार की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हुई तो वहीं निचले इलाकों में जोरदार बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। किसान इस बारिश से खुश हैं, क्योंकि गेहूं की फसल को बारिश से फायदा होगा। लेकिन ओला गिरने से राज्य में कई स्थानों पर खड़ी फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। कुल्लू और सिरमौर में भी कई जगहों पर ओले गिरने की खबर है। इससे सेब, टमाटर, मटर और आड़ू की फसलों को नुकसान पहुंचा है। 

 

मौसम विभाग ने अगले 6 से 8 घंटे तक बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और ऊना में तेज बारिश होने का चेतावनी दी है। शनिवार 11 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन में बारिश की संभावना जताई गई है। हिमाचल में 13 अप्रैल से मौसम साफ रहने का अनुमान है। 

 

लाहौल, रोहतांग दर्रा और बारालाचा में बर्फबारी 


हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, मनाली के आगे रोहतांग दर्रा, बारालाचा-ला और सेवन सिस्टर पीक जैसे ऊंचे इलाकों में शुक्रवार को भी बर्फबारी जारी रही। पांगी में ताजा बर्फबारी से पारा नीचे चला गया है। हालांकि, निचले इलाकों में ओलावृष्टि से सेब की फसल को होने वाले नुकसान को लेकर बागवान परेशान हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख