#यूटिलिटी

November 12, 2024

सिरमौर दौरे से लौटते ही सीधे आईजीएमसी शिमला पहुंचे सीएम सुक्खू, जानें क्यों

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सिरमौर दौरे से लौटते ही सीधे इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय आईजीएमसी शिमला में पहुंच गए। सीएम सुक्खू के अचानक आईजीएमसी शिमला पहुंचने अस्पताल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सीएम सुक्खू ने नवनिर्मित ट्रामा वार्ड में जाकर मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की।

वित्त आयोग के अध्यक्ष से मिलने आईजीएमसी पहुंचे सीएम

बता दें कि सीएम सुक्खू आईजीएमसी शिमला सिर्फ निरीक्षण करने के लिए नहीं गए थे। बल्कि वह तो वित्त आयोग के अध्यक्ष नन्द लाल का हालचाल जानने पहुंचे थे। 7वें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नन्द लाल इस समय आईजीएमसी शिमला में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ऐसे में सीएम सुक्खू सिरमौर दौरे से लौटते ही सीधे आईजीएमसी में नन्द लाल का हालचाल जानने पहुंचे थे। यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने ली चुटकी, बोले-जयराम राजनीति छोड़ खोलने लगे हैं समोसे की दुकान

अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से की बात

सीएम सुक्खू ने इस दौरान नव निर्मित ट्रामा सेंटर के वार्ड का भी निरीक्षण किया और वहां पर भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना। इस दौरान सीएम सुक्खू ने इन मरीजों को मिलने वाले भोजन के बारे में भी जानकारी ली और अस्पताल में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं का निरीक्षण किया। सीएम ने स्वयं मरीजों से चिकित्सकों व नर्सों से मिल रहे स्वास्थ्य उपचार एवं परामर्श के बारे में जानकारी हासिल की। यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह से युवक ने पूछा- कब करोगे शादी? मंत्री ने दिया मजेदार जवाब

नर्सों से बात कर उन्हें आ रही दिक्कतों को जाना

यही नहीं सीएम सुक्खू ने अस्पताल में तैनात नर्सों से भी बातचीत की और उन्हें आ रही परेशानियों को जाना। सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों, नर्सों और मरीजों के अनुपात के मुताबिक डॉक्टरों और नर्सों की भर्ती कर रही है, ताकि अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख